मंडी: आयुर्वेद अस्पताल मंडी की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में रोगी कल्याण समिति की के सहयोग से अस्पताल में एक्स-रे सुविधा को जल्द शुरू करने की बात कही गई.
बैठक में रोगी कल्याण समिति के साल 2019-20 के लिए 7.27 लाख रुपये के अनुमानित बजट को स्वीकृति दी गई. साथ ही जिला आयुर्वेद अधिकारी जमीर खान चंदेल ने रोगी कल्याण समिति की विभिन्न गतिविधियों व कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.
अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि समिति अस्पताल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में ज्यादा सुधार करे. इसी बीच रोगी कल्याण समिति ने अतिरिक्त उपायुक्त को विभिन्न योजनाओं के तहत रोगियों को पिछले साल उपलब्ध कराई गई सेवाओं के बारे में अवगत कराया.
बैठक में गवर्निंग परिषद के गैर सरकारी सदस्यों ने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरी बनाने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए. साथ ही मीटिंग में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मेडिकल परीक्षण की सुविधा शुरू करने की बात कही गई.