ETV Bharat / city

सराज में कोरोना वायरस को लेकर भय का माहौल, प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर लोगों में रोष

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:04 PM IST

सराज क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद और गत दिन सराज भाजपा के एक नेता और मुंख्यमंत्री के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भी लोगों में भय का माहौल है.

coronavirus positive in saraj
coronavirus positive in saraj

सराज/मंडीः जिला मंडी के उपंमडल सराज में गुरूवार को एक कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आया है. इससे सराज क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है. वहीं, गत दिन सराज भाजपा के एक नेता और मुंख्यमंत्री के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भी लोगों में भय का माहौल है.

जानकारी के अनुसार संक्रमित भाजपा नेता 15 जुलाई को बालीचौकी क्षेत्र के प्रवास पर आया था और इस दौरान वे किन-किन लोगों के संपर्क में रहा. इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. दूसरी ओर 20 जुलाई को ही बालीचौकी से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल न केवल शिमला में मुख्यमंत्री से मिला बल्कि कोरोना पॉजिटिव उप सचिव से भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.

इसके बाद 21 जुलाई को प्रतिनिधिमंडल के दो लोग बालीचौकी के खंड विकास कार्यालय में दर्जनों लोगों की उपस्थिति में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी के साथ एक बैठक में भी शामिल हुए. इन निरंतर चल रही गतिविधियों को लेकर आम लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है. हालात यह है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस इन्हें होम आइसोलेशन तक होने के लिए नहीं कह पा रहा है.

इस बारे में जब तहसीलदार बालीचौकी हीराचन्द नलवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय मे कोई जानकारी नहीं है. वहीं, एसडीएम गोहर अनिल कुमार ने बताया कि उक्त लोगों को होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि ताजा स्थिति क्या है.

मिली जानकारी के अनुसार शिमला गए प्रतिनिधिमंडल के कुछ लोग जहां स्वयं होम आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, कुछ अभी भी बालीचौकी बाजार में घूम रहे हैं. लोगों ने इस बारे मुख्यमंत्री से स्वयं हस्तक्षेप की भी मांग की है. स्थानीय प्रशासन के ढुलमुल रवैये से लोगों ने रोष जताया है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर कांग्रेस में गुटबाजी! बंबर ठाकुर को साथ लेकर चलना अंजना धीमान के लिए बनी चुनौती

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार! बस किराया बढ़ने की अधिसूचना जारी

सराज/मंडीः जिला मंडी के उपंमडल सराज में गुरूवार को एक कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आया है. इससे सराज क्षेत्र में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है. वहीं, गत दिन सराज भाजपा के एक नेता और मुंख्यमंत्री के उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते भी लोगों में भय का माहौल है.

जानकारी के अनुसार संक्रमित भाजपा नेता 15 जुलाई को बालीचौकी क्षेत्र के प्रवास पर आया था और इस दौरान वे किन-किन लोगों के संपर्क में रहा. इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. दूसरी ओर 20 जुलाई को ही बालीचौकी से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल न केवल शिमला में मुख्यमंत्री से मिला बल्कि कोरोना पॉजिटिव उप सचिव से भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.

इसके बाद 21 जुलाई को प्रतिनिधिमंडल के दो लोग बालीचौकी के खंड विकास कार्यालय में दर्जनों लोगों की उपस्थिति में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी के साथ एक बैठक में भी शामिल हुए. इन निरंतर चल रही गतिविधियों को लेकर आम लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है. हालात यह है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस इन्हें होम आइसोलेशन तक होने के लिए नहीं कह पा रहा है.

इस बारे में जब तहसीलदार बालीचौकी हीराचन्द नलवा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय मे कोई जानकारी नहीं है. वहीं, एसडीएम गोहर अनिल कुमार ने बताया कि उक्त लोगों को होम आइसोलेशन के लिए कहा गया है, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि ताजा स्थिति क्या है.

मिली जानकारी के अनुसार शिमला गए प्रतिनिधिमंडल के कुछ लोग जहां स्वयं होम आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, कुछ अभी भी बालीचौकी बाजार में घूम रहे हैं. लोगों ने इस बारे मुख्यमंत्री से स्वयं हस्तक्षेप की भी मांग की है. स्थानीय प्रशासन के ढुलमुल रवैये से लोगों ने रोष जताया है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर कांग्रेस में गुटबाजी! बंबर ठाकुर को साथ लेकर चलना अंजना धीमान के लिए बनी चुनौती

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार! बस किराया बढ़ने की अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.