ETV Bharat / city

मंडी में खुला जिला का पहला महिला शक्ति केंद्र, मिलेंगे स्वयं सहायता समूहों के हस्त निर्मित उत्पाद - himachal pradesh news

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्य डाकघर मंडी में जिला का पहला महिला शक्ति केंद्र खोला गया है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मंडी की उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी शेफाली शर्मा ने मंगलवार को इस महिला शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया.

Mahila Shakti Kendra Mandi, महिला शक्ति केंद्र मंडी
फोटो.
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 6:59 PM IST

मंडी: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्य डाकघर मंडी में जिला का पहला महिला शक्ति केंद्र खोला गया है. इस केंद्र में स्वयं सहायता समूहों के हस्त निर्मित उत्पादों की बिक्री की जाएगी. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मंडी की उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी शेफाली शर्मा ने मंगलवार को इस महिला शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया.

शेफाली शर्मा ने कहा राज्य ग्रामीण विकास मिशन तथा डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला में पहला महिला शक्ति केंद्र खोला गया है, आगे भी अन्य जगहों पर ये केंद्र खोलने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे. मुख्य डाकघर में रोजाना लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है.

यहां स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी और इससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए परंपरागत खाद्य पदार्थ जैसे बड़ियां, शीरा, आचार, ऊनी कपड़े, शॉल, पंचगव्य साबुन व गाय के गोबर से बने उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर मंडी मंडल भवानी प्रसाद शर्मा ने बताया कि जिले मंडी के डाकघर में पहला काउंटर खोला गया है इसके अलावा सुंदरनगर में भी एक ऐसा काउंटर खोला जाएगा. इस तरह के काउंटर खुलने से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी.

ये भी पढ़ें- KULLU: बीजेपी सह मीडिया प्रभारी व पूर्व प्रधान के बीच हाथापाई, वीडियो हो रहा वायरल

मंडी: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्य डाकघर मंडी में जिला का पहला महिला शक्ति केंद्र खोला गया है. इस केंद्र में स्वयं सहायता समूहों के हस्त निर्मित उत्पादों की बिक्री की जाएगी. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मंडी की उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी शेफाली शर्मा ने मंगलवार को इस महिला शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया.

शेफाली शर्मा ने कहा राज्य ग्रामीण विकास मिशन तथा डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला में पहला महिला शक्ति केंद्र खोला गया है, आगे भी अन्य जगहों पर ये केंद्र खोलने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे. मुख्य डाकघर में रोजाना लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है.

यहां स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी और इससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए परंपरागत खाद्य पदार्थ जैसे बड़ियां, शीरा, आचार, ऊनी कपड़े, शॉल, पंचगव्य साबुन व गाय के गोबर से बने उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर मंडी मंडल भवानी प्रसाद शर्मा ने बताया कि जिले मंडी के डाकघर में पहला काउंटर खोला गया है इसके अलावा सुंदरनगर में भी एक ऐसा काउंटर खोला जाएगा. इस तरह के काउंटर खुलने से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी.

ये भी पढ़ें- KULLU: बीजेपी सह मीडिया प्रभारी व पूर्व प्रधान के बीच हाथापाई, वीडियो हो रहा वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.