करसोग: उपमंडल में भीषण अग्निकांड (fire incident in karsog) की दुखद घटना घटी है. शुक्रवार को उपमंडल के महाल कनौछा के जंगल में आग लगी गई. जो तेज हवा के साथ फैलकर गांव तक पहुंच गई. जिसमें तीन मकान सहित दो गौशालाएं जलकर राख हो गईं और सात परिवार प्रभावित हुए हैं. इसके अतिरिक्त सेब के बगीचे को भी क्षति पहुंची है. वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम सन्नी शर्मा मौके पर पहुंचे. राजस्व विभाग ने 80 लाख के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है.
जानकारी के मुताबिक अग्निकांड में प्रभावित परिवारों में प्रेमी देवी पत्नी फागणू राम, यशवंत पुत्र फागणु राम, हरि कुमार पुत्र फागणु राम व तीर्थराज पुत्र फागणु राम का दो मंजिला स्लेट पोश मकान, रसोई घर, गौशाला सहित 13 कमरे जलकर राख हो गए. जिसमें घर के अंदर रखा गया पूरा सामान जलकर राख हो गया. इन चारों परिवारों का अनुमानित 70 लाख का नुकसान हुआ है.
इसके अलावा लोमेश्वर पुत्र हेतराम, अनूप सिंह, सीता राम के मकान, गौशाला, (fire incident in karsog) रसोई और सेब के पौधों को नुकसान पहुंचा था. इन तीनों परिवारों को अनुमानित 10 लाख का नुकसान है. प्रशासन ने चार प्रभावित परिवारों को 40 हजार की फौरी राहत जारी कर दी है. इसके अतिरिक्त प्रभावित परिवार को तरपाल मौके पर ही दिए गए. इसके अतिरिक्त मंदिर भी आगजनी की भेंट चढ़ा है.
एसडीएम सन्नी शर्मा (SDM Sunny Sharma) का कहना है कि राहत प्राकलन जल्द तैयार कर अन्य राशि भी जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि जंगल में लगी आग रिहायशी इलाके में पहुंच गई. जिसकी वजह मकान सहित गौशाला को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों ने अग्निशमन केंद्र सनारली भन्थल में खोले जाने की भी मांग की है.