ETV Bharat / city

करसोग के टंडियूरी में मकान जलकर राख, ठंड में दो परिवार हुए बेघर

करसोग उपमंडल के टंडियूरी में आग लगने से तीन कमरों का मकान जलकर राख हो गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से दोनों परिवार को फौरी रारत के तौर पर 10-10 हजार की राशि प्रदान की गई है. साथ ही, दोनों परिवार के रहने के लिए भी इंतजाम किया गया है.

Fire in three-room house in Tundiyari village of Karsog
करसोग में आग से जला मकान.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 1:42 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में माहूंनाग के टंडियूरी में गुरुवार को आग लगने से तीन कमरों का मकान जलकर राख हो गया है. घर में रखा जरूरी सामान भी आग की चपेट में आ गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से दोनों परिवार को 10-10 हजार की फौरी राहत दी गई है.

जानकारी के मुताबिक आग गुरुवार की सुबह के वक्त शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी. ये मकान संयुक्त रूप से खेमराज और जगदीश पुत्र तुला राम दो भाइयों का था. आग लगने के समय दोनों ही भाई घर पर नहीं थे. मकान से धुंआ उठते ही गांव के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और मकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. आग लगने की सूचना मिलने पर दोनों भाई घर पहुंचे. तबतक पूरा मकान आग की चपेट में चुका था.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशासन की तरफ से मौके पर पहुंचे कानूनगो मेहर सिंह ने नुकसान की आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार करसोग को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है. प्रशासन ने दोनों परिवारों को ठहराने के लिए टेंट की व्यवस्था कर दी है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से दोनों परिवारों को पंचायत भवन या स्कूल में भी ठहराने के प्रबंध किया था, लेकिन यहां जाने के लिए कोई भी परिवार तैयार नहीं था.

तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि टंडियूरी में तीन कमरों का एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. मौके का मुआयना करने के लिए कानूनगो भेजा गया था. परिवारों को फौरी तौर पर प्रशासन की ओर से 10-10 हजार की राशि जारी की गई है. मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.

करसोग: उपमंडल करसोग में माहूंनाग के टंडियूरी में गुरुवार को आग लगने से तीन कमरों का मकान जलकर राख हो गया है. घर में रखा जरूरी सामान भी आग की चपेट में आ गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से दोनों परिवार को 10-10 हजार की फौरी राहत दी गई है.

जानकारी के मुताबिक आग गुरुवार की सुबह के वक्त शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी. ये मकान संयुक्त रूप से खेमराज और जगदीश पुत्र तुला राम दो भाइयों का था. आग लगने के समय दोनों ही भाई घर पर नहीं थे. मकान से धुंआ उठते ही गांव के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और मकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. आग लगने की सूचना मिलने पर दोनों भाई घर पहुंचे. तबतक पूरा मकान आग की चपेट में चुका था.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशासन की तरफ से मौके पर पहुंचे कानूनगो मेहर सिंह ने नुकसान की आंकलन कर रिपोर्ट तहसीलदार करसोग को सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है. प्रशासन ने दोनों परिवारों को ठहराने के लिए टेंट की व्यवस्था कर दी है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से दोनों परिवारों को पंचायत भवन या स्कूल में भी ठहराने के प्रबंध किया था, लेकिन यहां जाने के लिए कोई भी परिवार तैयार नहीं था.

तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि टंडियूरी में तीन कमरों का एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. मौके का मुआयना करने के लिए कानूनगो भेजा गया था. परिवारों को फौरी तौर पर प्रशासन की ओर से 10-10 हजार की राशि जारी की गई है. मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.