ETV Bharat / city

किसानों के लिए वरदान बनी बहरी मढ़ी ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना, खेतों में लगाई धान की पनीरी - Former Chief minister Prem Kumar Dhumal

मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मढ़ी ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना के तहत लोगों को पानी पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. जिससे बुधवार को क्षेत्र के किसानों ने धान की पनीरी को खेतों में लगानी शुरू कर दी है.

farmers starting paddy Plantation  in mandi
धान की बुआई करते किसान
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 8:23 PM IST

धर्मपुर मंडी: धर्मपुर के किसानों के लिए बहरी मढ़ी ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना वरदान साबित हो रही है, क्योंकि उनको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है. जिससे धर्मपुर विस क्षेत्र के किसान अपनी धान की पनीरी को खेतों में लगा रहे हैं. साथ ही आईपीएच विभाग का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

दरअसल धर्मपुर विस क्षेत्र के किसान वर्षा पर ही निर्भर हुआ करते थे, लेकिन सिंचाई योजना बन जाने से क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है, जिससे वो बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं.

farmers starting paddy Plantation  in mandi
धान की रोपाई करते किसान.

बता दें कि इस योजना का पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिलान्यास किया था, जबकि शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है और इसकी कुल लागत 5463.33 रुपए है. इस योजना से क्षेत्र की करीब आधा दर्जन पंचायतों के किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा.

वीडियो.

किसान जगदीश चंद ने बताया कि सिंचाई योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है और बुधवार को लोगों ने इस स्कीम के पानी से अपनी धान की पनीरी को खेतों में लगाया है. उन्होंने कहा कि ये सब स्थानीय विधायक व प्रदेश के आईपीएच विभाग के प्रयासों से हुआ है.

किसान बबलू राम ने बताया कि पहले किसान वर्षा पर ही निर्भर रहते थे, लेकिन अब स्कीम के बनने से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है. किसान नगदी फसलें भी तैयार कर रहे है, जिससे उनकी आर्थिकी भी बढ़ रही है. आईपीएच विभाग के मंडल धर्मपुर भराड़ी के अधिशाषी अभियंता राकेश पराशर ने बताया कि किसानों को इस सिंचाई योजना से पानी देना शुरू कर दिया है और किसान इसका लाभ भी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों में जुटा पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली, 7 जुलाई से शुरू होगा प्रशिक्षण

धर्मपुर मंडी: धर्मपुर के किसानों के लिए बहरी मढ़ी ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना वरदान साबित हो रही है, क्योंकि उनको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है. जिससे धर्मपुर विस क्षेत्र के किसान अपनी धान की पनीरी को खेतों में लगा रहे हैं. साथ ही आईपीएच विभाग का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

दरअसल धर्मपुर विस क्षेत्र के किसान वर्षा पर ही निर्भर हुआ करते थे, लेकिन सिंचाई योजना बन जाने से क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है, जिससे वो बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं.

farmers starting paddy Plantation  in mandi
धान की रोपाई करते किसान.

बता दें कि इस योजना का पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिलान्यास किया था, जबकि शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया है और इसकी कुल लागत 5463.33 रुपए है. इस योजना से क्षेत्र की करीब आधा दर्जन पंचायतों के किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा.

वीडियो.

किसान जगदीश चंद ने बताया कि सिंचाई योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है और बुधवार को लोगों ने इस स्कीम के पानी से अपनी धान की पनीरी को खेतों में लगाया है. उन्होंने कहा कि ये सब स्थानीय विधायक व प्रदेश के आईपीएच विभाग के प्रयासों से हुआ है.

किसान बबलू राम ने बताया कि पहले किसान वर्षा पर ही निर्भर रहते थे, लेकिन अब स्कीम के बनने से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है. किसान नगदी फसलें भी तैयार कर रहे है, जिससे उनकी आर्थिकी भी बढ़ रही है. आईपीएच विभाग के मंडल धर्मपुर भराड़ी के अधिशाषी अभियंता राकेश पराशर ने बताया कि किसानों को इस सिंचाई योजना से पानी देना शुरू कर दिया है और किसान इसका लाभ भी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों में जुटा पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली, 7 जुलाई से शुरू होगा प्रशिक्षण

Last Updated : Jun 24, 2020, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.