ETV Bharat / city

KARSOG: 25 अप्रैल से किसान खरीद सकेंगे बीज, समय पर कर सकेंगे बिजाई - KARSOG LATEST NEWS IN HINDI

खरीफ सीजन में बारिश होते ही किसान समय पर बिजाई कर सकें इसके लिए कृषि विभाग ने प्रबंध कर दिए (KHARIF SEASON SEEDS IN KARSOG) हैं. जिला मड़ी में किसान 25 अप्रैल से अपने नजदीकी कृषि केंद्रों से बीज की खरीद कर सकते हैं. इन दिनों कृषि विकास खंडों को बीज की खेप भेज रहा है.

KHARIF SEASON SEEDS IN KARSOG
करसोग में खरीफ सीजन के बीज
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 5:13 PM IST

करसोग: जिला मंडी सहित करसोग में खरीफ सीजन में किसान समय पर बिजाई कर (KHARIF SEASON SEEDS IN KARSOG) सकें, इसके लिए कृषि विभाग ने बीज का प्रबंध कर लिया है. विभाग ने सभी कृषि विकास खंडों में बीज पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है. सभी कृषि विक्रय केंद्रों में अब जल्द ही किसानों को मक्की, धान, सब्जियों सहित चारा किस्म में चरी व बाजरा का बीज उपलब्ध होगा. कृषि विभाग ने बिक्री के लिए बीज का मूल्य भी निर्धारित कर दिया है. इस बार खरीफ सीजन में किसानों को मक्की की संकर किस्मों का बीज उपलब्ध करवाया जाएगा.

जिसका मक्की की सिंगल क्रॉस का मूल्य 60 रुपए व डबल क्रॉस का मूल्य 50 रुपए प्रति किलो तय किया गया है. इसी तरह से संकर किस्म के धान बीज का भाव भी 110 रुपए किलो निर्धारित किया गया (FARMERS CAN BUY SEEDS IN KARSOG) है. इसके अतिरिक्त खरीफ सीजन में मंडी जिले के तहत करसोग सहित अन्य कृषि विकास खंडों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर चारे के लिए चरी और बाजरा की भी बिजाई की जाती है. ऐसे में कृषि विक्रय केंद्रों में चारा किस्म के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे.

इस बार किसानों को चरी और मक्का चारे का बीज 35 रुपए और बाजरा का बीज 51 रुपए किलो मिलेगा. जिले के अंतर्गत सभी कृषि केंद्रों में 25 अप्रैल से किसानों को बीज खरीदने की सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें कि अभी किसान गेहूं की कटाई सहित मटर की फसल का तुड़ान के रहे (KHARIF SEASON SEEDS) हैं. अब आने वाले समय में बारिश होने से जिलाभर में खरीफ सीजन के लिए मक्की सहित धान व अन्य फसलों की बिजाई का कार्य शुरू हो जाएगा. हालांकि सूखे की वजह से जिले में गेहूं व मटर सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में अब किसानों की उम्मीदें खरीफ सीजन से बंधी हैं.

जिला मंडी कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगरा का का कहना है कि कृषि विभाग ने खरीफ सीजन में बिजाई के लिए बीजों का प्रबंध कर लिया है. इन दिनों कृषि विकास खंडों को बीज की खेप भेजी जा रही है, ताकि बारिश होते ही किसान समय पर बिजाई कर सकें. उन्होंने कहा कि जिले में किसान 25 अप्रैल से अपने नजदीकी कृषि केंद्रों से बीज की खरीद कर सकते हैं.

करसोग: जिला मंडी सहित करसोग में खरीफ सीजन में किसान समय पर बिजाई कर (KHARIF SEASON SEEDS IN KARSOG) सकें, इसके लिए कृषि विभाग ने बीज का प्रबंध कर लिया है. विभाग ने सभी कृषि विकास खंडों में बीज पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है. सभी कृषि विक्रय केंद्रों में अब जल्द ही किसानों को मक्की, धान, सब्जियों सहित चारा किस्म में चरी व बाजरा का बीज उपलब्ध होगा. कृषि विभाग ने बिक्री के लिए बीज का मूल्य भी निर्धारित कर दिया है. इस बार खरीफ सीजन में किसानों को मक्की की संकर किस्मों का बीज उपलब्ध करवाया जाएगा.

जिसका मक्की की सिंगल क्रॉस का मूल्य 60 रुपए व डबल क्रॉस का मूल्य 50 रुपए प्रति किलो तय किया गया है. इसी तरह से संकर किस्म के धान बीज का भाव भी 110 रुपए किलो निर्धारित किया गया (FARMERS CAN BUY SEEDS IN KARSOG) है. इसके अतिरिक्त खरीफ सीजन में मंडी जिले के तहत करसोग सहित अन्य कृषि विकास खंडों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर चारे के लिए चरी और बाजरा की भी बिजाई की जाती है. ऐसे में कृषि विक्रय केंद्रों में चारा किस्म के बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे.

इस बार किसानों को चरी और मक्का चारे का बीज 35 रुपए और बाजरा का बीज 51 रुपए किलो मिलेगा. जिले के अंतर्गत सभी कृषि केंद्रों में 25 अप्रैल से किसानों को बीज खरीदने की सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें कि अभी किसान गेहूं की कटाई सहित मटर की फसल का तुड़ान के रहे (KHARIF SEASON SEEDS) हैं. अब आने वाले समय में बारिश होने से जिलाभर में खरीफ सीजन के लिए मक्की सहित धान व अन्य फसलों की बिजाई का कार्य शुरू हो जाएगा. हालांकि सूखे की वजह से जिले में गेहूं व मटर सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में अब किसानों की उम्मीदें खरीफ सीजन से बंधी हैं.

जिला मंडी कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजेश डोगरा का का कहना है कि कृषि विभाग ने खरीफ सीजन में बिजाई के लिए बीजों का प्रबंध कर लिया है. इन दिनों कृषि विकास खंडों को बीज की खेप भेजी जा रही है, ताकि बारिश होते ही किसान समय पर बिजाई कर सकें. उन्होंने कहा कि जिले में किसान 25 अप्रैल से अपने नजदीकी कृषि केंद्रों से बीज की खरीद कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.