मंडी: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जम्वाल (Himachal BJP General Secretary Rakesh Jamwal) ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाम्बला (Gram Panchayat Jambla) में कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर में (Farmer Training Camp in Jambla) भाग लिया और 300 किसानों को मटर सहित आलू के बीज वितरण (Pea and potato seed distribution) किए.
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार किसानों के लिए बेहतर कार्य कर रही है. सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं, जिसमें सबसे बड़ी योजना किसान सम्मान निधि योजना है. जिसके तहत एक वर्ष में किसानों के खाते (Benefits of Kisan Samman Nidhi Yojana) में दो-दो हजार की 3 किस्तें डाली जा रहीं हैं.
राकेश जम्वाल ने कहा कि चुनाव के दिनों में नेता कई घोषणा और बातें करते है लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया जाता था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जो किसानों व आम जनता से वादे किए उन्हें पूरा करके दिखाया. उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले राहुल गांधी ने लोगों से वादा किया था कि हर वर्ष किसानों के खाते में 72 हजार रुपये डाले जाएंगे, लेकिन किस तरह से उन्होंने इन पैसे का गुणा भाग किया सिर्फ वही जानते हैं.
इस मौके पर राकेश जम्वाल ने क्षेत्र की जनता के लिए कई घोषणाएं भी की. उन्होंने सामुदायिक भवन जाम्बला को 8 लाख, जिम के सामान के लिए 2 लाख, सराय के लिए 2 लाख, सलवाणा स्कूल के स्टेज के लिए 1 लाख, जाम्बला से सनोह सड़क के लिए 2 लाख, चमराडा रोड़ के लिए 1 लाख सहित कताहर गांव में पानी के टैंक के लिए 20 हजार देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें :Hamirpur Congress Meeting: जयपुर में प्रस्तावित कांग्रेस की महारैली में हमीरपुर से शामिल होंगे 100 कार्यकर्ता