मंडी: बनाला में स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक तस्कर को नशे की खेप के साथ पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से 4.78 ग्राम चिट्टा, 11.73 ग्राम चरस, 10.06 ग्राम अफीम और 3 सिरिंज बरामद हुआ है.
जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी की टीम ने बनाला में गुरुवार शाम नाकेबंदी की थी. इस दौरान कुल्लू से बनाला की तरफ आ रहे एक बाइक सवार शख्स टीम को देखकर घबरा गया और उसने अपने पास रखे कुछ सामान को फेंक दिया. शक के आधार पर पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से नशे का खेप बरामद हुआ.
आरोपी की पहचान हैपी सिंह(22) निवासी गांव मतलग तहसील सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है. स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल सीआईडी डीएसपी रोहित मृगपुरी ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 18, 20, 21 व 25 के तहत रुक्का पुलिस थाना औट भेजा गया है. मामले में आगामी कार्रवाई पुलिस थाना औट के माध्यम से अमल पर लाई जाएगी.