करसोग: मंडी जिले के करसोग डिपो में ड्राइवरों और कंडक्टरों की सेवाएं बसों में न लेकर उन्हें अन्य ड्यूटी पर लगाया गया है. करसोग डिपो में 13 ड्राइवर और कंडक्टरों से अन्य पदों पर सेवाएं ली जा रही है. जिसका खामियाजा उपमंडल के तहत पड़ने वाले हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में रूट पर समय से बसें नहीं पहुंचेने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शलाणी से करसोग बस सेवा शुरू करने के लिए 4 पंचायतों के लोग मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं. इसके अतिरिक्त पंचायत समिति की बैठकों में भी कई बार प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजे जा चुके हैं. अगर सरकार करसोग डिपो में खाली पड़े अन्य पदों पर स्टाफ की भर्ती करती है तो इन पदों पर सेवाएं दे रहे ड्राइवरों और कंडक्टरों को बसों में भेजा जा सकता है.
क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कश्यप का कहना है कि ऑफिस में स्टाफ की कमी होने के कारण ड्राइवरों और कंडक्टरों को अन्य ड्यूटी पर लगाया गया है. उनका कहना है कि अगर स्टाफ मिलता है तो अन्य ड्यूटी पर तैनात ड्राइवरों और कंडक्टरों को बस संचालन के कार्य में लगाया जा सकता है.
ये भी पढे़ः अपने 'घर' बिलासपुर पहुंचे नड्डा, सीएम और अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद