मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के बाद अब द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर (Drang MLA Jawahar Thakur) ने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ( kaul singh thakur) पर जुबानी हमला बोला है. सोमवार को मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जवाहर ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के देहांत के बाद कौल सिंह ठाकुर शेखचिल्लियों वाले सपने देख रहे हैं.
जवाहर ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर कांग्रेस पार्टी में वीरभद्र सिंह के बाद खुद को सबसे वरिष्ठ नेता बताने की होड़ में जुट गए हैं और खुद को वीरभद्र सिंह के बाद दूसरा विकल्प साबित करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शेखचिल्लियों वाले सपने हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कौल सिंह खुद सीएम बनने के सपने देख रहे हैं, लेकिन मंडी संसदीय सीट (Mandi parliamentary seat) के लिए खुद से बेहतर उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को बता रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) जीत तो नहीं सकतीं, लेकिन टक्कर दे सकती हैं.
द्रंग विधायक ने कौल सिंह को चुनौती दी है कि अगर वो 8 बार के विधायक और कई बार के मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं तो उन्हें खुद उपचुनाव में उतरना चाहिए. इससे कौल सिंह ठाकुर को 1977 वाले ईंजन का आज के दौर में चलने या न चलने का पता भी चल जाएगा. उन्होंने ने कहा कि अगर कौल सिंह को द्रंग का विकास नजर नहीं आ रहा तो वो इसके लिए आरटीआई लगाकर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. कौल सिंह को सभी कार्यों की विस्तार से जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के दिए संकेत, जारी किया बयान
ये भी पढ़ें: कारण बताओ नोटिस जारी होने पर भड़के राशन डिपो संचालक, उपचुनाव से पहले सरकार को दी ये चेतावनी