करसोग: उपमंडल करसोग के तहत जिला स्तरीय पांच दिवसीय माहुंनाग मेला 14 मई से आयोजित होगा. प्रदेश उच्च न्यायालय से मेला लगाने की अनुमति मिली गई है. माहुंनाग ग्राउंड में आयोजित होने वाला ये मेला 18 मई को संपन्न होगा. उच्च न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद मेला कमेटी ने भी अपनी तैयारियां आरंभ कर दी है. 14 मई को मेला दोपहर 2 बजे मूल माहुंनाग की शोभा यात्रा के साथ आरंभ होगा. यही नहीं मेला कमेटी ने प्रदेश भर से आने वाले व्यापारियों के लिए दुकानों के आवंटन की तारीख भी फाइनल कर दी है. स्थानीय और बाहर से आने वाले सभी कारोबारियों को 11 व 12 मई को सुबह 11 बजे दुकानों का आवंटन किया जाएगा.
प्लाटों की नीलामी के समय व्यापारियों को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. मेला कमेटी की ओर से तय शर्तों के मुताबिक व्यापारी जरूरत अनुसार एक ही प्लाट आवंटित किया जाएगा. यही नहीं कोई भी व्यापारी आवंटित हुए प्लॉट को अपने स्तर पर अन्य व्यक्ति को नहीं दे सकेगा. मेले में पहुंचने वाले लोगों के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था होगी. इसके लिए चार सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन होगा. इसके लिए कलाकारों से 10 मई तक आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक कलाकार खंड विकास अधिकारी विकास खंड चुराग को मेल आईडी पर भी आवेदन कर सकते हैं. तय तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.
मेले में पहुंचने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की पूरी व्यवस्था रहेगी. मेले में कानून व्यवस्था के भी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी मांग की जा रही है. मेले में स्वच्छता तथा कोविड के नियमों का पालना की जाएगी. कमेटी ने मेले में आने वाले सभी लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की हैं मेले में आने वाले लोगों के लिए मेला मैदान से करीब 500 मीटर पीछे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. बाहरी राज्य और प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में ठहरने की व्यवस्था रहेगी. ग्राम पंचायत प्रधान अमीचंद व मंदिर कमेटी के प्रधान संतराम. चौहान का कहना हैं कि मेले से सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.