मंडीः शहर में विभाग ने मांडव्य नेचर पार्क में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और वन विभाग ने मिलकर पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके शर्मा ने की. उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर इस अभियान में भाग लेने की अपील की.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायधीश आरके शर्मा ने पर्यावरण बचाव अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से आगे बढ़कर प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भागीदारी निभाना बहुत जरूरी है. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए हर उम्र, वर्ग और क्षेत्र के लोगों को आगे आना होगा.
आरके शर्मा ने इस मौके पर देवदार का पौधा लगाया. इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपर्णा शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहीं. उन्होंने जामुन का पौधा लगाया. इस दौरान उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव असलग बेग और सीजेएम मंडी राजेन्द्र कुमार ने दाड़ू के पौधे लगाए. वन मण्डल अधिकारी एसएस कश्यप ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पर्यावरण बचाव को लेकर वन विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- मंत्री राकेश पठानिया का विपक्ष पर जुबानी हमला, बोले: नेता प्रतिपक्ष अग्निहोत्री में आ गई नकारात्मकता
ये भी पढ़ें- गैलेन्ट्री पुरस्कारों की घोषणा, हिमाचल के 4 पुलिस अधिकारियों को सम्मान