सुंदरनगर: मंडी-कीरतपुर फोरलेन निर्माण में बरती अनियमिताओं पर फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची को शिकायत पत्र भेजा है. समिति ने अपनी शिकायत में लिखा है कि कार्यालय उपायुक्त मंडी कीरतपुर नेरचौक फोरलेन निर्माण में बरती गई अनियमिताओं पर कमेटी गठित कर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं.
साथ ही कहा है कि जिस प्रकार उपायुक्त जिला बिलासपुर ने उक्त परियोजना के रेवेन्यू रिकॉर्ड में बरती गई अनियमिताओं पर कमेटी गठित कर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित किया है. ठीक उसी प्रकार कार्यालय उपायुक्त मंडी भी उपरोक्त परियोजना में बनाए गए रेवेन्यू रिकॉर्ड में बरती गई अनियमिताओं पर कमेटी गठित कर कार्यवाई करना सुनिश्चित करें.
फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति के महासचिव एवं पूर्व सैनिक मदनलाल शर्मा ने बताया कि तहसील बल्ह के क्षेत्रीय अभिकरण से आरटीआई में मांगी गई जानकारी में क्षेत्रीय अभिकरण ने सूचना दी थी कि उपरोक्त परियोजना में बनाया गया रिकॉर्ड पढ़ने योग्य नहीं. मीटर दर्ज नहीं है और दस्तावेज में दर्ज मीटर भूमि अधिग्रहण की विशेष इकाई मुख्यालय बिलासपुर की शाखा सुंदरनगर व कनैड़ के पटवारी कानूनगो द्वारा बनाए गए सूची में नियमानुसार दर्ज नहीं किए हैं.
मदनलाल शर्मा ने बताया कि पैमाने के अनुसार भी मीटर दर्ज नहीं है. पटवारी हलकों द्वारा जमाबंदियों में राजस्व कागजात माल में तारीख रिकॉर्ड को पूरा कर दिया गया है, लेकिन अब क्षेत्रीय अभिकरण के रिकॉर्ड में नए बने नक्शे को दर्ज नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि मौके पर निशान देही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे ये स्पष्ट है कि लोगों की भूमि का नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने कब्जा करके जबरन नुकसान पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला: चरस तस्कर भाली निवासी को 11 वर्ष का सश्रम कारावास व एक लाख जुर्माना