सुंदरनगर: बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के तहत ग्राम पंचायत द्रुमट बेहली पंचायत के सलोश गांव में एक व्यक्ति के पेड़ से गिरने के कारण मौत होने का मामला सामने आया है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के तहत ग्राम पंचायत द्रुमट बेहली के सलोश गांव का 52 वर्षीय निमलु राम पुत्र बरदेव डाकघर पोड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मंडी रविवार सुबह घर के समीप पेड़ से पत्ते निकाल रहा था तो अचानक टहनी टूटने के कारण वह नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस चौकी निहरी को दी गई. वहीं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. और सिविल अस्पताल सुंदरनगर में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है.
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति की पेड़ से गिरने के कारण मौत हो गई है पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.