ETV Bharat / city

मंडी में बर्फबारी से निपटने को प्रशासन मुस्तैद, DC से बैठक कर दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:01 PM IST

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने समस्त विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर बर्फबारी से पहले अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. डीसी मंडी ने कहा कि जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान जिला में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.

DC Mandi Rigved Thakur
DC Mandi Rigved Thakur

मंडीः प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ ही जिला मंडी में प्रशासन भी सर्दी में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. मंगलवार को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने समस्त विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर बर्फबारी से पहले अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

डीसी मंडी ने कहा कि जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान जिला में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. सर्दियों के दौरान जिला में चुहारघाटी, सराजघाटी, शिकारी देवी, कमरूनाग क्षेत्र, रोहांडा, पंढार, बरोट, पराशर, थुनाग, जंजैहली और गाढ़ागुसैणी क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी की संभावना रहती है.

ऐसे में इन क्षेत्रों में जन जीवन को सुचारू रखने व ग्रामीणों को बिजली-पानी व राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ यातायात सहित हर प्रकार की जरूरतों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन सजग है. उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पूर्व प्रबंध करने को कहा गया है.

वहीं, ऋग्वेद ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दियों के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए हर विभाग एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें और उनका मोबाइल नंबर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साझा करें. उन्होंने सर्दियों के दौरान भारी बारिश व बर्फबारी के कारण बन्द होने वाली सड़कों को खोलने, बिजली व पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सम्बन्धित विभागाधिकारियों को निर्देश दिए.

चौबीसों घंटे क्रियाशील है आपदा प्रबन्धन केन्द्र

डीसी मंडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तुरन्त जिला आपदा प्रबन्धन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 202, 203,204, या टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें. आपदा प्रबन्धन केन्द्र चौबीसों घंटे क्रियाशील हैं.

ये भी पढ़ें- महंगाई को लेकर पूर्व विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: जनता को लूट रही सरकार

मंडीः प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ ही जिला मंडी में प्रशासन भी सर्दी में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. मंगलवार को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने समस्त विभागों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर बर्फबारी से पहले अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए.

डीसी मंडी ने कहा कि जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान जिला में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. सर्दियों के दौरान जिला में चुहारघाटी, सराजघाटी, शिकारी देवी, कमरूनाग क्षेत्र, रोहांडा, पंढार, बरोट, पराशर, थुनाग, जंजैहली और गाढ़ागुसैणी क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी की संभावना रहती है.

ऐसे में इन क्षेत्रों में जन जीवन को सुचारू रखने व ग्रामीणों को बिजली-पानी व राशन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ यातायात सहित हर प्रकार की जरूरतों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन सजग है. उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए पूर्व प्रबंध करने को कहा गया है.

वहीं, ऋग्वेद ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दियों के दौरान आपदा प्रबंधन के लिए हर विभाग एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें और उनका मोबाइल नंबर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ साझा करें. उन्होंने सर्दियों के दौरान भारी बारिश व बर्फबारी के कारण बन्द होने वाली सड़कों को खोलने, बिजली व पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सम्बन्धित विभागाधिकारियों को निर्देश दिए.

चौबीसों घंटे क्रियाशील है आपदा प्रबन्धन केन्द्र

डीसी मंडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तुरन्त जिला आपदा प्रबन्धन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 202, 203,204, या टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें. आपदा प्रबन्धन केन्द्र चौबीसों घंटे क्रियाशील हैं.

ये भी पढ़ें- महंगाई को लेकर पूर्व विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: जनता को लूट रही सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.