मंडी: जिला मंडी से गुजरने वाले नेशनल हाइवे की खराब हालत पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को मंडी में 10 फरवरी तक सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सर्दियों में हुई बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने डीसी कार्यालय में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें जिला में सड़क सुधार और रख-रखाव के काम को प्राथमिकता पर करने को कहा.
उन्होंने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. साथ ही सड़कों पर गड्ढों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. वहीं, मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए देवी-देवता सप्ताह भर पहले अपनी जगहों से प्रस्थान करते हैं और प्रदेश व देशभर से लोग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव देखने आते हैं.
डीसी मंडी ने कहा कि जिला में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए तुरंत सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. बता दें कि इस पहले भी डीसी मंडी ने सुंदरनगर क्षेत्र में चार दिनों में एनएच की हालत सुधारने के निर्देश एनएचएआई को दिए थे. सुंदरनगर क्षेत्र में गहरे गड्ढे एनएच पर पड़ गए थे. जिससे दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कतें पेश आ रहीं थी और हादसों की आशंका बनी हुई थी.
ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी बनेगा हिमाचल का पहला संपूर्ण 'ई-डिस्ट्रिक्ट', DC ने दी जानकारी