ETV Bharat / city

10 फरवरी तक सड़कों को करे दुरस्त NHAI, डीसी मंडी ने दिए निर्देश - सड़कों को करे दुरस्त NHAI

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को मंडी में सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. उन्होंने 10 फरवरी तक राष्ट्रीय राजमार्गों को दुरस्त करने को कहा है.

DC Mandi gives instructions to NHAI
DC Mandi gives instructions to NHAI
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 10:44 AM IST

मंडी: जिला मंडी से गुजरने वाले नेशनल हाइवे की खराब हालत पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को मंडी में 10 फरवरी तक सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सर्दियों में हुई बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने डीसी कार्यालय में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें जिला में सड़क सुधार और रख-रखाव के काम को प्राथमिकता पर करने को कहा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. साथ ही सड़कों पर गड्ढों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. वहीं, मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए देवी-देवता सप्ताह भर पहले अपनी जगहों से प्रस्थान करते हैं और प्रदेश व देशभर से लोग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव देखने आते हैं.

डीसी मंडी ने कहा कि जिला में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए तुरंत सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. बता दें कि इस पहले भी डीसी मंडी ने सुंदरनगर क्षेत्र में चार दिनों में एनएच की हालत सुधारने के निर्देश एनएचएआई को दिए थे. सुंदरनगर क्षेत्र में गहरे गड्ढे एनएच पर पड़ गए थे. जिससे दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कतें पेश आ रहीं थी और हादसों की आशंका बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी बनेगा हिमाचल का पहला संपूर्ण 'ई-डिस्ट्रिक्ट', DC ने दी जानकारी

मंडी: जिला मंडी से गुजरने वाले नेशनल हाइवे की खराब हालत पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को मंडी में 10 फरवरी तक सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सर्दियों में हुई बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिए हैं. उन्होंने डीसी कार्यालय में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें जिला में सड़क सुधार और रख-रखाव के काम को प्राथमिकता पर करने को कहा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. साथ ही सड़कों पर गड्ढों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. वहीं, मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए देवी-देवता सप्ताह भर पहले अपनी जगहों से प्रस्थान करते हैं और प्रदेश व देशभर से लोग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव देखने आते हैं.

डीसी मंडी ने कहा कि जिला में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए तुरंत सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. बता दें कि इस पहले भी डीसी मंडी ने सुंदरनगर क्षेत्र में चार दिनों में एनएच की हालत सुधारने के निर्देश एनएचएआई को दिए थे. सुंदरनगर क्षेत्र में गहरे गड्ढे एनएच पर पड़ गए थे. जिससे दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कतें पेश आ रहीं थी और हादसों की आशंका बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी बनेगा हिमाचल का पहला संपूर्ण 'ई-डिस्ट्रिक्ट', DC ने दी जानकारी

Intro:मंडी: मंडी जिला से गुजर रहे नेशनल हाइवे की खराब हालत पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने फिर कड़ा संज्ञान लिया है। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को मंडी जिले में 10 फरवरी तक सड़कों की हालात सुधारने के निर्देश दिए हैं।


Body:उन्होंने सर्दियों में हुई बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों को हो रही दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें जिला में सड़क सुधार व रखरखाव के काम को प्राथमिकता पर करने को कहा। उन्होंने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। साथ ही सड़कों पर गड्ढों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं, मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए देवी देवता सप्ताह भर पहले अपनी जगहों से प्रस्थान करते हैं और प्रदेश व देशभर से लोग अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव देखने आते हैं। इसके दृष्टिगत एनएचएआई जिला में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए तुरंत सभी जरूरी कदम उठाए। बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों व प्रतिनिधियों के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा, एसडीएम सदर निवेदिता नेगी, सहायक आयुक्त संजय कुमार, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बाइट - ऋग्वेद ठाकुर, डीसी मंडी




Conclusion:बता दें कि पूर्व में भी डीसी ने सुंदरनगर क्षेत्र में चार दिनों में एनएच की हालत सुधारने के निर्देश एनएचएआई को दिए थे। सुंदरनगर क्षेत्र में गहरे गड्ढे एनएच पर पड़ गए थे। जिससे दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कतें पेश आ रही थी और हादसों की आशंका बनी हुई थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.