करसोग: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( himachal assembly elections 2022) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. जिला मंडी के उपमंडल करसोग में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से घर-घर में दस्तक देगी. इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया टीम तैयार की गई (congress Social media team formed in karsog) है. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर सेन मेहता को सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया गया (Congress social media convener Thakur Sen Mehta) है.
इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र के तहत चारों जिला परिषद वार्ड से 10 कार्यक्रताओं को सोशल मीडिया टीम में सदस्यों के तौर पर शामिल किया गया है. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में सोशल मीडिया टीम कांग्रेस की नीतियों का प्रचार और प्रसार करेगी. ठाकुर सेन मेहता के नेतृत्व में सोशल मीडिया टीम के सदस्य महेंद्र कुमार, दीक्षित गुप्ता, केवल कृष्ण, विवेक शर्मा, भीमीराम, धनीराम, विजय गुलेरिया, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार व रमेश कुमार प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किए जाने पर ठाकुर सेन मेहता ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, महासचिव अमित पाल सिंह, करसोग विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रूपेश कंवल व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पृथी सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बूथ स्तर भी सोशल मीडिया टीम का गठन किया जाएगा.
बता दें हिमाचल में करसोग 26वां (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र है. चार जिला परिषद वार्ड वाले इस विधानसभा क्षेत्र का इतिहास देखें तो नारी सशक्तिकरण के दावे करने वाले बड़े दल कांग्रेस और भाजपा ने कभी भी महिला को टिकट नहीं दिया है. दोनों ही बड़े दलों ने आधी आबादी कहे जाने वाली मातृशक्ति को केवल भीड़ का हिस्सा और वोट बैंक के तौर पर प्रयोग किया है. ऐसे में अबकी बार यहां की जनता महिलाओं को भी मौका देने की वकालत कर रही है.