ETV Bharat / city

सीएम दूसरों के सपनों को तोड़ कर बल्ह में न बनाएं हवाई अड्डा: कांग्रेस

मंडी जिला के बल्ह में बनने वाले हवाई अड्डे को किसी ऐसे स्थान पर बनाया जाए जहां पर कम से कम लोगों का विस्थापन हो. यह बात मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता योगेश सैनी ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

congress press conference in mandi
फोयो.
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 5:29 PM IST

मंडीः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने सपनों के प्रोजेक्ट को किसी और के सपनों को तोड़ कर न बनाएं. मंडी जिला के बल्ह में बनने वाले हवाई अड्डे को किसी ऐसे स्थान पर बनाया जाए जहां पर कम से कम लोगों का विस्थापन हो. यह बात मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता योगेश सैनी ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

10 से 15 हजार आबादी प्रभावित

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस हवाई अड्डे को बल्ह से पांच किलोमीटर नेर ढांगू में भी बना सकते हैं, जिसे पहले भी हवाई अड्डा बनाने के लिए चयनित किया गया था. उन्होंने कहा कि बल्ह में बनने वाले हवाई अड्डे से यहां की 10 से 15 हजार आबादी प्रभावित हो रही है और उनके विस्थापन के लिए भी सरकार अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है.

वीडियो रिपोर्ट.

सरकार मंहगाई को रोकने में विफल

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर लोगों को अकसर चुनावों के समय में जुमले देने का आरोप भी लगाया. योगेश सैनी ने कहा कि जिस प्रकार से रेल के सपने दिखा कर लोगों को गुमराह किया गया उसी प्रकार हवाई अड्डे का सपना भी हवा हवाई ही न हो. उन्होंने कहा कि सरकार आज मंहगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी

रसोई गैस, पैट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार कुभकरणी नींद सोई हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों और गरीबों की पार्टी है और उकने हितों के लिए कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

मंडीः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने सपनों के प्रोजेक्ट को किसी और के सपनों को तोड़ कर न बनाएं. मंडी जिला के बल्ह में बनने वाले हवाई अड्डे को किसी ऐसे स्थान पर बनाया जाए जहां पर कम से कम लोगों का विस्थापन हो. यह बात मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता योगेश सैनी ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

10 से 15 हजार आबादी प्रभावित

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस हवाई अड्डे को बल्ह से पांच किलोमीटर नेर ढांगू में भी बना सकते हैं, जिसे पहले भी हवाई अड्डा बनाने के लिए चयनित किया गया था. उन्होंने कहा कि बल्ह में बनने वाले हवाई अड्डे से यहां की 10 से 15 हजार आबादी प्रभावित हो रही है और उनके विस्थापन के लिए भी सरकार अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है.

वीडियो रिपोर्ट.

सरकार मंहगाई को रोकने में विफल

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर लोगों को अकसर चुनावों के समय में जुमले देने का आरोप भी लगाया. योगेश सैनी ने कहा कि जिस प्रकार से रेल के सपने दिखा कर लोगों को गुमराह किया गया उसी प्रकार हवाई अड्डे का सपना भी हवा हवाई ही न हो. उन्होंने कहा कि सरकार आज मंहगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी

रसोई गैस, पैट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार कुभकरणी नींद सोई हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों और गरीबों की पार्टी है और उकने हितों के लिए कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.