ETV Bharat / city

फेसबुक अकाउंट हैक कर लूटे 6 हजार रुपये, पीड़ित ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत - फेसबुक फर्जी आईडी

वीरवार को जिला में फेसबुक अकाउंट को हैक करने का मामला सामने आया है,फेसबुक अकाउंट को हैक करने के बाद किसी ने दोस्तों को जरूरी काम बताकर हजारों रूपयों की मांग की. इस पर एक दोस्त ने ऑनलाइन 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए,सुबह दोस्त का कॉल आने पर उन्हें फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली. जिसपर व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया.

Complaint filed against unknown person for hacking Facebook account in mandi
फेसबुक अकाउंट हैक कर लूटे 6 हजार रूपये
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:16 PM IST

मंडीः लॉकडाउन में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिला के बीएसएल पुलिस थाना क्षेत्र हंडेटी में सामने आया, जहां व्यक्ति का अकाउंट हैक कर दोस्त से मदद के नाम पर हजारों रूपये मांगे गए. वहीं, पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर फर्जी अकाउंट बना दोस्तों से रुपये मांगने पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

हंडेटी क्षेत्र के रहने वाले संतोष वर्मा ने बताया की वह पिछले 8 सालों से फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वीरवार को उनके फेसबुक अकाउंट को हैक करने के बाद किसी ने दोस्तों को जरूरी काम बताकर हजारों रूपयों की मांग की. इस पर एक दोस्त ने ऑनलाइन 6 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिये, लेकिन शुक्रवार सुबह दोस्त का कॉल आने पर उन्हें फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद पीड़ित ने बीएसएल पुलिस थाना में जाकर मामले की शिकायत की. संतोष वर्मा ने पुलिस विभाग से मांग की है कि मामले में आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और का फेसबुक अकाउंट हैक कर इस तरह की घटना पेश न आए.

बीएसएल पुलिस थाना के प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही साइबर सेल की मदद से अकाउंट हैक करने वालों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 8 करोड़ की लागत से पक्का होगा छितकुल-दुमती मार्ग, सड़कों के इर्द गिर्द दीवार लगाने के भी आदेश

मंडीः लॉकडाउन में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिला के बीएसएल पुलिस थाना क्षेत्र हंडेटी में सामने आया, जहां व्यक्ति का अकाउंट हैक कर दोस्त से मदद के नाम पर हजारों रूपये मांगे गए. वहीं, पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर फर्जी अकाउंट बना दोस्तों से रुपये मांगने पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

हंडेटी क्षेत्र के रहने वाले संतोष वर्मा ने बताया की वह पिछले 8 सालों से फेसबुक इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वीरवार को उनके फेसबुक अकाउंट को हैक करने के बाद किसी ने दोस्तों को जरूरी काम बताकर हजारों रूपयों की मांग की. इस पर एक दोस्त ने ऑनलाइन 6 हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिये, लेकिन शुक्रवार सुबह दोस्त का कॉल आने पर उन्हें फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद पीड़ित ने बीएसएल पुलिस थाना में जाकर मामले की शिकायत की. संतोष वर्मा ने पुलिस विभाग से मांग की है कि मामले में आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि किसी और का फेसबुक अकाउंट हैक कर इस तरह की घटना पेश न आए.

बीएसएल पुलिस थाना के प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही साइबर सेल की मदद से अकाउंट हैक करने वालों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 8 करोड़ की लागत से पक्का होगा छितकुल-दुमती मार्ग, सड़कों के इर्द गिर्द दीवार लगाने के भी आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.