ETV Bharat / city

चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी की मांग, नेताओं के वेतन-भत्ते बंद कर मतदाताओं को मिले वोटरशिप भत्ता

निर्दलीय उम्मीदवार कर्नल ठाकुर सिंह ने बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा पर भी निशाना साधा. ठाकुर सिंह ने कहा कि जो शख्स अपने कार्यकाल के दौरान आयकर रिटर्न नहीं भर पाया वो क्या जनता के सेवा करेंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 11, 2019, 12:45 PM IST

Updated : May 11, 2019, 1:34 PM IST

सुंदरनगर: चुनाव प्रचार के साथ-साथ नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी हमला भी जारी है. मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी दलों के साथ आजाद उम्मीदवार कर्नल ठाकुर सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा पर जुबानी हमला बोला है.

शुक्रवार को सुंदरनगर में पत्रकार वार्ता करते हुए बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे जड़ोल निवासी कर्नल ठाकुर सिंह ने कहा कि भाजपा सासद अपने चार साल के कार्यकाल में अपनी रिटर्न तक नहीं भर पाए ऐसे में संसदीय क्षेत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा संसद में जनहित में एक भी कार्य नहीं करवा पाए न ही लोगों के लिए कोई कार्य कर पाए. ऐसे में उन्हें आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी आम जनता को आर्थिक लूट से बचाना होती है, लेकिन सरकार ही अत्यधिक टैक्स के रूप में जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है.

पढ़ेंः मंडी के पड्डल मैदान में PM मोदी की रैली, मंच पर पहुंचते ही मांगी माफी

उन्होंने कहा कि जनता से लिया गया टैक्स देश में वीवीआईपी लोगों पर खर्च किया जा रहा है. जबकि नियमों के अनुसार टैक्स का 80 से 85 प्रतिशत हिस्सा जनता पर खर्च किया जाना चाहिए, जबकि यहां इससे विपरीत हो रहा है.

उन्होंने कहा कि देश में सांसदों और विधायकों को वेतन भत्ते और पेंशन मिलती है उसे बंद कर मतदाताओं को कम से कम 6 हजार रुपये मासिक वोटरशिप भत्ता दिया जाना चाहिए. प्रदेश की नदियों का पानी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक सिंचाई कर रहा है, जबकि यहां के किसानों को जमीन की सिंचाई के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

निर्दलीय उम्मीदवार कर्नल ठाकुर सिंह.

फोरलेन निर्माण में विस्थापितों के साथ लगातार अन्याय होता आ रहा है उनकी आवाज को नहीं सुना जा रहा है. डीजल व पेट्रोल को जीएसटी दायरे में लाया जाना चाहिए और अधिकतम जीएसटी 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा वाहनों के लिए जनता रोड टैक्स देती है इसके बावजूद भी नया रोड बनने पर जनता से टोल टैक्स वसूला जाता है जिसे हटाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कौन हैं हिमाचल के रोशन और उनकी बेटी आंचल जिनका जिक्र मोदी ने अपने भाषण में किया

सुंदरनगर: चुनाव प्रचार के साथ-साथ नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी हमला भी जारी है. मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी दलों के साथ आजाद उम्मीदवार कर्नल ठाकुर सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा पर जुबानी हमला बोला है.

शुक्रवार को सुंदरनगर में पत्रकार वार्ता करते हुए बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे जड़ोल निवासी कर्नल ठाकुर सिंह ने कहा कि भाजपा सासद अपने चार साल के कार्यकाल में अपनी रिटर्न तक नहीं भर पाए ऐसे में संसदीय क्षेत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा संसद में जनहित में एक भी कार्य नहीं करवा पाए न ही लोगों के लिए कोई कार्य कर पाए. ऐसे में उन्हें आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी आम जनता को आर्थिक लूट से बचाना होती है, लेकिन सरकार ही अत्यधिक टैक्स के रूप में जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है.

पढ़ेंः मंडी के पड्डल मैदान में PM मोदी की रैली, मंच पर पहुंचते ही मांगी माफी

उन्होंने कहा कि जनता से लिया गया टैक्स देश में वीवीआईपी लोगों पर खर्च किया जा रहा है. जबकि नियमों के अनुसार टैक्स का 80 से 85 प्रतिशत हिस्सा जनता पर खर्च किया जाना चाहिए, जबकि यहां इससे विपरीत हो रहा है.

उन्होंने कहा कि देश में सांसदों और विधायकों को वेतन भत्ते और पेंशन मिलती है उसे बंद कर मतदाताओं को कम से कम 6 हजार रुपये मासिक वोटरशिप भत्ता दिया जाना चाहिए. प्रदेश की नदियों का पानी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक सिंचाई कर रहा है, जबकि यहां के किसानों को जमीन की सिंचाई के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

निर्दलीय उम्मीदवार कर्नल ठाकुर सिंह.

फोरलेन निर्माण में विस्थापितों के साथ लगातार अन्याय होता आ रहा है उनकी आवाज को नहीं सुना जा रहा है. डीजल व पेट्रोल को जीएसटी दायरे में लाया जाना चाहिए और अधिकतम जीएसटी 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा वाहनों के लिए जनता रोड टैक्स देती है इसके बावजूद भी नया रोड बनने पर जनता से टोल टैक्स वसूला जाता है जिसे हटाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः कौन हैं हिमाचल के रोशन और उनकी बेटी आंचल जिनका जिक्र मोदी ने अपने भाषण में किया

लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
सांसदों और विधायकों के वेतन भत्ते बंद कर मतदाताओं को दिया जाए 6 हजार मासिक वोटरशिप भत्ता : कर्नल ठाकुर
जो सांसद चार साल तक रिटर्न न भर सका वो क्या जनता की सेवा करेगा,
जनता से लिया गया टैक्स वीवीआईपी लोगों पर किया जा रहा खर्च,
मंडी संसदीय क्षेत्र से आजाद उमीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है कर्नल ठाकुर सिंह

सुंदरनगर (नितेश सैनी)

एकर : मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी दलों के साथ आजाद उमीदवार कर्नल ठाकुर सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा पर जुबानी हमला बोला है। शुक्रवार को सुंदरनगर में पत्रकार वार्ता करते हुए लोकसभा चुनावों में बतौर आजाद उमीदवार मैदान में उतरे जड़ोल निवासी कर्नल ठाकुर सिंह ने कहा कि भाजपा सासद अपने चार साल के कार्यकाल में अपनी रिटर्न तक नहीं भर पाए ऐसे में संसदीय क्षेत्र के प्रति उनकी जिमेदारी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा संसद में जनहित में एक भी कार्य नहीं करवा पाए न ही लोगों के लिए कोई कार्य कर पाए ऐसे में उन्हें आजाद उमीदवार के रूप में मैदान में उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली जिमेवारी आम जनता को आर्थिक लूट से बचाना होती है। परंतु सरकार ही अत्यधिक टैक्स के रूप में जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि जनता से लिया गया टैक्स देश में वीवीआईपी लोगों पर खर्च किया जा रहा है। जबकि नियमों के  अनुसार टैक्स का 80 से 85 प्रतिशत हिस्सा जनता पर खर्च किया जाना चाहिए जबकि यहां इससे विपरीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में सांसदों और विधायकों को वेतन भत्ते और पेंशन मिलती है उसे बंद कर मतदाताओं को कम से कम 6 हजार रूपए मासिक वोटरशिप भत्ता दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नदियों का पानी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा राजस्थान तक सिंचाई कर रहा है जबकि यहां के किसानों को जमीन की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसलिए यहा पर किसानों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाया जाना अति आवश्यक है। फोरलेन निर्माण में विस्थापितों के साथ लगातार अन्याय होता आ रहा है उनकी आवाज को नहीं सुना जा रहा है। डिजल व पैट्रोल को जीएसटी दायरे में लाया जाना चाहिए तथा अधिकतम जीएसटी 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा वाहनों के लिए जनता रोड टैक्स देती है इसके बावजूद भी नया रोड बनने पर जनता से टोल टैक्स वसूला जाता है जिसे हटाया जाना चाहिए। इसके अलावा बेसिक शिक्षा दसवीं कक्षा तक सरकार को निशुल्क प्रदान करनी चाहिए। सरकारी अस्पतालों में सभी नागरिकों का निशुल्क ईजाज किया जाना चाहिए। ग्रमीण क्षेत्रों में सोलर एनर्जी निशुल्क उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। आवारा पशुओं ने किसानों को परेशान कर रखा है उसकी निजात हेतु कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को आधार बनाकर वे चुनावी मैदान में उतरे हैं तथा उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में लोगों का समर्थन मिल रहा है।

बाइट : आजाद उमीदवार के कर्नल ठाकुर सिंह
Last Updated : May 11, 2019, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.