सुंदरनगर: चुनाव प्रचार के साथ-साथ नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी हमला भी जारी है. मंडी संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान विरोधी दलों के साथ आजाद उम्मीदवार कर्नल ठाकुर सिंह ने भी भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा पर जुबानी हमला बोला है.
शुक्रवार को सुंदरनगर में पत्रकार वार्ता करते हुए बतौर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरे जड़ोल निवासी कर्नल ठाकुर सिंह ने कहा कि भाजपा सासद अपने चार साल के कार्यकाल में अपनी रिटर्न तक नहीं भर पाए ऐसे में संसदीय क्षेत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा संसद में जनहित में एक भी कार्य नहीं करवा पाए न ही लोगों के लिए कोई कार्य कर पाए. ऐसे में उन्हें आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की पहली जिम्मेदारी आम जनता को आर्थिक लूट से बचाना होती है, लेकिन सरकार ही अत्यधिक टैक्स के रूप में जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है.
पढ़ेंः मंडी के पड्डल मैदान में PM मोदी की रैली, मंच पर पहुंचते ही मांगी माफी
उन्होंने कहा कि जनता से लिया गया टैक्स देश में वीवीआईपी लोगों पर खर्च किया जा रहा है. जबकि नियमों के अनुसार टैक्स का 80 से 85 प्रतिशत हिस्सा जनता पर खर्च किया जाना चाहिए, जबकि यहां इससे विपरीत हो रहा है.
उन्होंने कहा कि देश में सांसदों और विधायकों को वेतन भत्ते और पेंशन मिलती है उसे बंद कर मतदाताओं को कम से कम 6 हजार रुपये मासिक वोटरशिप भत्ता दिया जाना चाहिए. प्रदेश की नदियों का पानी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान तक सिंचाई कर रहा है, जबकि यहां के किसानों को जमीन की सिंचाई के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
फोरलेन निर्माण में विस्थापितों के साथ लगातार अन्याय होता आ रहा है उनकी आवाज को नहीं सुना जा रहा है. डीजल व पेट्रोल को जीएसटी दायरे में लाया जाना चाहिए और अधिकतम जीएसटी 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा वाहनों के लिए जनता रोड टैक्स देती है इसके बावजूद भी नया रोड बनने पर जनता से टोल टैक्स वसूला जाता है जिसे हटाया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः कौन हैं हिमाचल के रोशन और उनकी बेटी आंचल जिनका जिक्र मोदी ने अपने भाषण में किया