ETV Bharat / city

Accident in aut tunnel: चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर औट टनल में बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर, 9 घायल

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज सीएचसी नगवाईं और सिविल अस्पताल कुल्लू में चल रहा है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर ट्रैफिक टनल औट के बीच देश शाम एक निजी बस और हाइड्रा में जोरदार (Accident in aut tunnel) टक्कर हो गई. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं बस और हाइड्रा की टक्कर के बाद पीछे से आ रही छोटी गाड़ियां भी एक-दूसरे से जा टकराई जिससे कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई.

Accident in aut tunnel
औट टनल में बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:54 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर औट (Accident on Chandigarh Manali NH) टनल में एक बड़ा हादसा पेश आया जिसमें एक निजी बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर हो गई.

हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज सीएचसी नगवाईं और सिविल (Collision between private bus and Hydra) अस्पताल कुल्लू में चल रहा है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर ट्रैफिक टनल औट के बीच देश शाम एक निजी बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं बस और हाइड्रा की टक्कर के बाद पीछे से आ रही छोटी गाड़ियां भी एक-दूसरे से जा टकराई जिससे कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई.

Accident in aut tunnel
औट टनल में बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट (Accident in aut tunnel) गई है और घायलों को सीएससी नंगवाई और सिविल अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है. मौके पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया है. हादसे में घायलों की पहचान 52 वर्षीय कर्म सिंह पनारसा मंडी, 33 वर्षीय श्यामचंद सिरड मनाली, 54 वर्षीय हरिलाल ओलर कुल्लू, 42 वर्षीय सुनील कुमार कांगड़ा, देवेंद्र कुमार बंजार, राजेंद्र कुमार कांगड़ा, अनीता शर्मा कांगड़ा, श्वेता कुल्लू और रुचि निवासी कुल्लू के रूप में हुई है. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मौके पर मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Car accident in dehradun: देहरादून में खाई में गिरी कार, हिमाचल पुलिस के ASI समेत तीन लोगों की मौत

मंडी: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर औट (Accident on Chandigarh Manali NH) टनल में एक बड़ा हादसा पेश आया जिसमें एक निजी बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर हो गई.

हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज सीएचसी नगवाईं और सिविल (Collision between private bus and Hydra) अस्पताल कुल्लू में चल रहा है. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर ट्रैफिक टनल औट के बीच देश शाम एक निजी बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं बस और हाइड्रा की टक्कर के बाद पीछे से आ रही छोटी गाड़ियां भी एक-दूसरे से जा टकराई जिससे कई गाड़ियां चकनाचूर हो गई.

Accident in aut tunnel
औट टनल में बस और हाइड्रा में जोरदार टक्कर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट (Accident in aut tunnel) गई है और घायलों को सीएससी नंगवाई और सिविल अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया गया है. मौके पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल कर दिया गया है. हादसे में घायलों की पहचान 52 वर्षीय कर्म सिंह पनारसा मंडी, 33 वर्षीय श्यामचंद सिरड मनाली, 54 वर्षीय हरिलाल ओलर कुल्लू, 42 वर्षीय सुनील कुमार कांगड़ा, देवेंद्र कुमार बंजार, राजेंद्र कुमार कांगड़ा, अनीता शर्मा कांगड़ा, श्वेता कुल्लू और रुचि निवासी कुल्लू के रूप में हुई है. उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मौके पर मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Car accident in dehradun: देहरादून में खाई में गिरी कार, हिमाचल पुलिस के ASI समेत तीन लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.