मंडीः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक प्रबंधन से जूम मीटिंग कर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने बारे यहां दी जा रही सेवाओं बारे में जानकारी ली.
इस मीटिंग में समर्पित कोविड-19 अस्पताल नेरचौक में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गई और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां के स्टाफ द्वार दी जारी सेवाओं की सराहना की और जो स्टाफ व डॉक्टर आइसोलेशन में सेवाएं दे रहे हैं ,उनका कुशलक्षेम पूछा व उनके ड्यूटी की सराहना की. उन्होंने प्रिंसिपल डा.रजनीश पठानियां से यहां दाखिल चंबा के चारों कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का भी कुशलक्षेम पूछा और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
उन्होंने यहां उपलब्ध सेवाओं को और मजबूत करने और जरूरी आवश्कताओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यहां दी जा रही सेवाओं से संतुष्ट दिखे और उन्होंने टीम की सराहना की और मरीजों का भी हालचाल भी पूछा.
उन्होंने उपचार के बाद क्वारंटाइन पर गए स्टॉफ के लिए भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि वे सब कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में पूरे आत्मविश्वास के साथ जुटे हैं, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने समस्त स्टाफ का मनोबल बढ़ाया और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर कई विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे.
बता दें कि एक कोरोना पॉजिटिव के सैंपल 17 अप्रैल को टांडा भेंजे जाएंगे. अस्पताल के वरिष्ट चिकित्सा अधीक्षक डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि यहां जो तीन चंबा के मरीज हैं उनके दूसरी बार सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अभी तक उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया है और सरकार के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.इस बीच एक जो कोरोना पॉजिटिव है उसके सैंपल 17 अप्रैल को टांडा भेजे जाएंगे.