ETV Bharat / city

गृह जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुखिया, पार्टी पदाधिकारियों के साथ बना रहे उपचुनाव की रणनीति - सीएम जयराम ठाकुर का मंडी दौरा

सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को अपने गृह जिले मंडी के दौरे पर हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे के बाद सीएम मंडी पहुंचे हैं. यहां सीएम ने पार्टी के सभी मोर्चों के पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर उपचुनाव को लेकर कमर सकने का आह्वान किया है.

cm-jairam-thakur-reached-mandi-on-one-day-tour
फोटो.
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 3:17 PM IST

मंडी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कुल्लू दौरे के बाद मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी पहुंच गए हैं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सर्किट हाउस मंडी पहुंचने पर पुलिस बल की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने मंडी पहुंचते ही भाजपा संगठन के विभिन्न मोर्चों की बैठकें लेना शुरू कर दिया है.

ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान की ओर से मिले निर्देशों के बाद पार्टी ने चुनाव को लेकर सभी मोर्चों के पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर चुनाव को लेकर कमर कसने का आह्वान किया है.

बीजेपी के सभी मोर्चों की बैठक ले रहे सीएम

मुख्यमंत्री का मंडी पहुंचने के बाद सर्किट हाउस के समीप मुख्यमंत्री लोक भवन में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चों के साथ दिनभर बैठकों का दौर चलता रहेगा. भाजपा हिमाचल प्रदेश के सभी प्रदेश मोर्चा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई, प्रथम सत्र में प्रदेश महिला मोर्चा की बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष रमेश सूद एवं मोर्चे के प्रभारी राम सिंह, महामंत्री त्रिलोक जमवाल एवं संगठन महामंत्री पवन राणा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

7 जुलाई को शिमला लौट जाएंगे सीएम

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस में जल शक्ति तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला में किए जा रहे मुख्य विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक लेंगे. उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह में ही होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 7 जुलाई को 9.15 बजे शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: IPH मंत्री की सफाई, 'किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान वापस लेता हूं'

मंडी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कुल्लू दौरे के बाद मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी पहुंच गए हैं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सर्किट हाउस मंडी पहुंचने पर पुलिस बल की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने मंडी पहुंचते ही भाजपा संगठन के विभिन्न मोर्चों की बैठकें लेना शुरू कर दिया है.

ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान की ओर से मिले निर्देशों के बाद पार्टी ने चुनाव को लेकर सभी मोर्चों के पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर चुनाव को लेकर कमर कसने का आह्वान किया है.

बीजेपी के सभी मोर्चों की बैठक ले रहे सीएम

मुख्यमंत्री का मंडी पहुंचने के बाद सर्किट हाउस के समीप मुख्यमंत्री लोक भवन में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चों के साथ दिनभर बैठकों का दौर चलता रहेगा. भाजपा हिमाचल प्रदेश के सभी प्रदेश मोर्चा की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई, प्रथम सत्र में प्रदेश महिला मोर्चा की बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष रमेश सूद एवं मोर्चे के प्रभारी राम सिंह, महामंत्री त्रिलोक जमवाल एवं संगठन महामंत्री पवन राणा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

7 जुलाई को शिमला लौट जाएंगे सीएम

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस में जल शक्ति तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला में किए जा रहे मुख्य विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक लेंगे. उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह में ही होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 7 जुलाई को 9.15 बजे शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: IPH मंत्री की सफाई, 'किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान वापस लेता हूं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.