ETV Bharat / city

आईआईटी मंडी में बोले सीएम जयराम ठाकुर, देश को अनुसंधान की दिशा में और आगे ले जाने की जरूरत - mandi news hindi

CM jairam thakur in IIT Mandi, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईआईटी मंडी के परिसर में संस्थान के वार्षिक स्टार्टअप इवेंट के छठे संस्करण हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक 2022 का शुभारंभ किया. इसमें नए उद्यमियों, निवेशकों और अनुभवी उद्यमियों सहित भारतीय स्टार्टअप्स इकोसिस्टम के हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने संस्थान परिसर में आईआईटी मंडी कैटालिस्ट को वर्क स्पेस एंड आई हब और एचसीआई फाउंडेशन के कार्यालय का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भारत को प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा दिया है. मुख्यमंत्री ने स्थापना के बाद अल्प अवधि में ही आईआईटी मंडी द्वारा किए गए अनुसंधान कार्यों की भी सराहना की.

CM jairam thakur in IIT Mandi
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 9:46 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए जय अनुसंधान के नारे को फलीभूत करने की दिशा में प्रयास किए जाएं. आईआईटी जैसे संस्थान इसमें अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. यह बात उन्होंने शनिवार को आईआईटी मंडी में (CM jairam thakur in IIT Mandi) हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक 2022 का विधिवत शुभारंभ (Himalayan Startup Trek 2022 at IIT Mandi) करने के बाद अपने संबोधन में कही. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश नए अनुसंधान कर रहा है लेकिन इसमें और ज्यादा तेजी लाने की जरूरत है. यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जय अनुसंधान का नारा दिया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज विश्व में तकनीक का विशेष महत्व है. तकनीक के माध्यम से आप बहुत से बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों से प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए नई तकनीक के माध्यम से उनके उत्थान की तरफ काम करने का आहवान भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानी और बागवानी को तकनीक के माध्यम से कैसे अधिक बढ़ावा दिया जाए, इस दिशा में आईआईटी जैसे संस्थान को कार्य करना चाहिए.

CM jairam thakur in IIT Mandi
फोटो.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले की बल्हघाटी में प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण की (Construction of airport in Balhaghati) प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है. एयरपोर्ट के बन जाने से जहां पर्यटन कारोबार में नए पंख लगेंगे वहीं, मंडी जिले के लोगों को भी रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही यह एयरपोर्ट आईआईटी के लिए भी मददगार साबित होगा. एयरपोर्ट बन जाने से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और संस्थान की तरफ अधिक लोगों का आना होगा. इस मौके पर स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर, आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहेरा, निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति और डीसी मंडी अरिंदम चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: BJP में 70 साल से ज्यादा उम्र वालों के कट सकते हैं टिकट, Ticket मिला भी तो नहीं बन पाएंगे मंत्री

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए जय अनुसंधान के नारे को फलीभूत करने की दिशा में प्रयास किए जाएं. आईआईटी जैसे संस्थान इसमें अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. यह बात उन्होंने शनिवार को आईआईटी मंडी में (CM jairam thakur in IIT Mandi) हिमालयन स्टार्टअप ट्रेक 2022 का विधिवत शुभारंभ (Himalayan Startup Trek 2022 at IIT Mandi) करने के बाद अपने संबोधन में कही. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश नए अनुसंधान कर रहा है लेकिन इसमें और ज्यादा तेजी लाने की जरूरत है. यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जय अनुसंधान का नारा दिया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज विश्व में तकनीक का विशेष महत्व है. तकनीक के माध्यम से आप बहुत से बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों से प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए नई तकनीक के माध्यम से उनके उत्थान की तरफ काम करने का आहवान भी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानी और बागवानी को तकनीक के माध्यम से कैसे अधिक बढ़ावा दिया जाए, इस दिशा में आईआईटी जैसे संस्थान को कार्य करना चाहिए.

CM jairam thakur in IIT Mandi
फोटो.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले की बल्हघाटी में प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण की (Construction of airport in Balhaghati) प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है. एयरपोर्ट के बन जाने से जहां पर्यटन कारोबार में नए पंख लगेंगे वहीं, मंडी जिले के लोगों को भी रोजगार मिलेगा. इसके साथ ही यह एयरपोर्ट आईआईटी के लिए भी मददगार साबित होगा. एयरपोर्ट बन जाने से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और संस्थान की तरफ अधिक लोगों का आना होगा. इस मौके पर स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर, आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहेरा, निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति और डीसी मंडी अरिंदम चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: BJP में 70 साल से ज्यादा उम्र वालों के कट सकते हैं टिकट, Ticket मिला भी तो नहीं बन पाएंगे मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.