ETV Bharat / city

मतलब परस्त हो गए हैं अब लोग, विकास पर नहीं देते वोट: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

रविवार को सिराज के बाखली में आयोजित एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिराज के लोगों को आने वाले समय के लिए सचेत होने की नसीहत भी दी. उन्होंने लाहौल स्पीति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाहौल स्पीति की जनता को साढ़े 3 हजार करोड़ की टनल की सौगात दी, लेकिन लाहौल स्पीति की जनता ने उपचुनावों हमें क्या दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भलिभांति समझते हैं कि कितना भी विकास करवा लो आज के दौर में आपको विकास के नाम पर वोट नहीं पडे़ंगे क्योंकि सतयुग का दौर गया अब कलयुग हावी है.

CM Jairam Thakur in mandi
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 11:55 AM IST

मंडी: अपने गृह मंडी दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in mandi) ने कहा कि कलियुग है और लोग अब मतलब परस्त हो गए हैं, लोग विकास के नाम पर वोट न देकर कई प्रकार की बातों को गौर करते हैं. रविवार को सिराज के बाखली में आयोजित एक जनसभा के दौरान सीएम ने सिराज के लोगों को आने वाले समय के लिए सचेत होने की नसीहत भी दी.

उन्होंने लाहौल स्पीति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाहौल स्पीति की जनता को साढ़े 3 हजार करोड़ की टनल की सौगात दी, लेकिन लाहौल स्पीति की जनता ने उपचुनावों हमें क्या दिया. सीएम ने कहा कि वे भलिभांति समझते हैं कि कितना (public meeting held at Bakhali) भी विकास करवा लो आज के दौर में आपको विकास के नाम पर वोट नहीं पड़ेगें, क्योंकि सतयुग का दौर गया अब कलयुग हावी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम रहते हुए राजा वीरभद्र सिंह रोहडू में इतना विकास नहीं करवा पाए जितना जयराम ठाकुर ने सिराज में 4 वर्षों में करवाया है. वही अपने संबोधन में सिराज की जनता से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें यहां आने की जरूरत न पड़े इसके लिए घर तुम संभालो और प्रदेश मैं संभालूंगा.

वीडियो.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कौल सिंह कुछ दिन बाद कहेंगे कि रोप वे बनाने का सुझाव उनकी सरकार में आया या फिर कांग्रेस यहां पर पहले ही रोपवे बनवाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि कौल सिंह झूठ की राजनीति करते हैं, लेकिन उन्हें अब झूठ की राजनीति छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खासकर मंडी के सम्मान और जन भावना से कौल सिंह खिलवाड़ न करें, क्योंकि यह उन्हें भारी पड़ेगा. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि मंडी में मेडिकल (Medical University in Mandi) यूनिवर्सिटी, प्रदेश यूनिवर्सिटी आदि विकास कांग्रेस नेताओं को नहीं दिखाई देता और वे झूठ बोल कर दुष्प्रचार करने में लगे हैं जिसे जनता अब जान चुकी है.

CM Jairam Thakur in mandi
फोटो.

वहीं, सीएम ने इस दौरान आने वाले समय में बाखली पार्क को भी रोपवे (Bakhali in Siraj mandi) से जोड़ने व पंडोह में जमीन मुहैया होने पर यहां कॉलेज खोलने की संभावना को तलाशने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कई विकासात्मक घोषाणाएं भी की.

ये भी पढ़ें- Rose Day 2022: रोज डे के साथ शुरू होता है प्रेमियों का उत्सव यानी वेलेंटाइन्स वीक, जानें इसके पीछे की कहानी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मंडी: अपने गृह मंडी दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in mandi) ने कहा कि कलियुग है और लोग अब मतलब परस्त हो गए हैं, लोग विकास के नाम पर वोट न देकर कई प्रकार की बातों को गौर करते हैं. रविवार को सिराज के बाखली में आयोजित एक जनसभा के दौरान सीएम ने सिराज के लोगों को आने वाले समय के लिए सचेत होने की नसीहत भी दी.

उन्होंने लाहौल स्पीति का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने लाहौल स्पीति की जनता को साढ़े 3 हजार करोड़ की टनल की सौगात दी, लेकिन लाहौल स्पीति की जनता ने उपचुनावों हमें क्या दिया. सीएम ने कहा कि वे भलिभांति समझते हैं कि कितना (public meeting held at Bakhali) भी विकास करवा लो आज के दौर में आपको विकास के नाम पर वोट नहीं पड़ेगें, क्योंकि सतयुग का दौर गया अब कलयुग हावी है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम रहते हुए राजा वीरभद्र सिंह रोहडू में इतना विकास नहीं करवा पाए जितना जयराम ठाकुर ने सिराज में 4 वर्षों में करवाया है. वही अपने संबोधन में सिराज की जनता से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें यहां आने की जरूरत न पड़े इसके लिए घर तुम संभालो और प्रदेश मैं संभालूंगा.

वीडियो.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कौल सिंह कुछ दिन बाद कहेंगे कि रोप वे बनाने का सुझाव उनकी सरकार में आया या फिर कांग्रेस यहां पर पहले ही रोपवे बनवाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि कौल सिंह झूठ की राजनीति करते हैं, लेकिन उन्हें अब झूठ की राजनीति छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि खासकर मंडी के सम्मान और जन भावना से कौल सिंह खिलवाड़ न करें, क्योंकि यह उन्हें भारी पड़ेगा. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि मंडी में मेडिकल (Medical University in Mandi) यूनिवर्सिटी, प्रदेश यूनिवर्सिटी आदि विकास कांग्रेस नेताओं को नहीं दिखाई देता और वे झूठ बोल कर दुष्प्रचार करने में लगे हैं जिसे जनता अब जान चुकी है.

CM Jairam Thakur in mandi
फोटो.

वहीं, सीएम ने इस दौरान आने वाले समय में बाखली पार्क को भी रोपवे (Bakhali in Siraj mandi) से जोड़ने व पंडोह में जमीन मुहैया होने पर यहां कॉलेज खोलने की संभावना को तलाशने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कई विकासात्मक घोषाणाएं भी की.

ये भी पढ़ें- Rose Day 2022: रोज डे के साथ शुरू होता है प्रेमियों का उत्सव यानी वेलेंटाइन्स वीक, जानें इसके पीछे की कहानी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 7, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.