मंडी: लोकसभा चुनाव से पहले सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी में सक्रिय हो गए हैं. दो दिवसीय दौरे के बाद अब आगामी 28 फरवरी को सीएम जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.
अभी गत 22 व 23 फरवरी को सीएम जयराम ठाकुर मंडी जिला के दो दिवसीय दौरे पर थे, अब पुनः सीएम एक दिवसीय दौरे पर जोगिंदर नगर पहुंच रहे हैं. इस दौरान सीएम जोगिंदर नगर परिवहन डिपो और सिंवाई एवं जन स्वास्थ्य के मंडल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
सीएम के दौरे को लेकर सांसद रामस्वरूप शर्मा और जोगिंदर नगर विधायक ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें की सांसद रामस्वरूप शर्मा खुद जोगिंदर नगर से संबंध रखते हैं, इसी वजह से सांसद रामस्वरूप शर्मा सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश में जुट गए हैं.
मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा और जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल के एक साल के अंदर चौथी बार जोगिंदर नगर आ रहे हैं. इस अवसर पर चौंतड़ा में एक जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा.
सांसद ने बताया की परिवहन डिपो का अपना कार्यालय बनने तक पुराने एसडीएम कार्यालय में परिवहन डिपो का कार्यालय और केंद्रीय सेंट्रल स्टोर जोगिंदर नगर में बसों को खड़ी करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि यह परिवहन डिपो सुचारू रूप से अपना काम शुरू कर सके.