सुंदरनगर: नगर परिषद सुंदरनगर के सफाई कर्मचारियों द्वारा एक दंपत्ति के साथ बदसुलुकी का मामला सामने आया है. सफाई कर्मचारियों के इस रवैये से शहरवासी नाराज है. लोगों ने इस मामले की एसडीएम से शिकायत की है.
व्यापारियों का कहना है कि नगर परिषद के सफाई कर्मी ने भोजपुर बाजार में बुजुर्ग व्यापारी दंपति से सरेआम जबरन चौराहे पर फेंका कूड़ा उठवाया और उन्हें प्रताड़ित किया है. सफाई कर्मी ने लोगों के सामने दंपति से पांच सौ रुपए भी मांगे और बदसुलुकी करते हुए कड़ी कार्रवाई की धमकी भी दी.
भोजपुर में मलिक स्टोर के मलिक जगदीश गुप्ता और उनकी पत्नी का आरोप है कि शुक्रवार की शाम को उन्होंने अपनी दुकान की सफाई की और कुड़ा बोरी में भरकर ट्रैक्टर पर देने के लिए दुकान के बाहर रखा था. इस दौरान किसी ने बोरी से गत्ता आदि निकाल कर कुड़ चौराहे पर फैंक दिया. जिस पर नगर परिषद का सफाई कर्मी वहां पहुंचा और पैसे की मांग करने लगा. इलाके के पूर्व पार्षद भी वहां पहुंचे और उन्हें धमकी देने लगे.
आरोप है कि सबके सामने दंपति को मानसिक प्रताड़ित किया गया और उनसे चौराहे पर पहले से पड़ी हुई गंदगी और कुड़ा भी उठवाया गया. इस संबंध में व्यापारी ने एसडीएम, कार्यकारी अधिकारी और सुकेत व्यापार मंडल से मदद की अपील की है.
सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि भोजपुर बाजार में बुजुर्ग दंपति के साथ नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा अमानवीय व्यवहार करना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बीमार होने के बावजूद बुजुर्ग दंपति से इस प्रकार का व्यवहार करने की सुकेत व्यापार मंडल कड़ी निंदा करता है.
वहीं, इस मामले को लेकर नगर परिषद सुंदरनगर की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने कहा कि घटना को लेकर व्यापारी ने शिकायत की है. अगर इस तरह की घटना हुई है तो इसकी नगर पंचायत निंदा करती है और मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.