मंडी: सोमवार को मंडी शहर के पैलेस कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति से एसआईयू की टीम ने 61.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चिट्टे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी हॉस्पिटल रोड पर दुकान चलाता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला (Chitta recovered in Mandi) पुलिस की एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी शहर के पैलेस कॉलोनी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने आरोपी के कमरे से 61.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी यहां पर पिछले कई सालों से किराए के मकान में रह रहा था. पकड़े गए आरोपी का नाम अमित कुमार (37 वर्ष) है जो कि अमृतसर पंजाब का रहने वाला है.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने (Punjab man arrested with chitta in Mandi) मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी पुलिस का नशे के कारोबारियों के खिलाफ छेड़ा के अभियान आगे भी जारी रहेगा. नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, आगामी 48 घंटे रहें सावधान