ETV Bharat / city

न्यूंद्रा पर गाना बनाकर जितेश ने बताया, कैसे मनाई जाती है मंडी की शिवरात्रि - मंडी की खबर

जिला मंडी के सुंदरनगर के रहने वाले जितेश शर्मा के 'न्यूंद्रा' गाने का आज वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विमोचन किया. इस अवसर पर सीएम ने उन्हें इस गाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं (Jairam Thakur released Neundra song) दी. बता दें 'न्यूंद्रा' गाने में मंडी में मनाए जाने वाली अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के बारे में बताया गया (Neundra song of Jitesh Sharma) है.

Neundra song of Jitesh Sharma
जितेश शर्मा का न्यूंद्रा गाना
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 4:37 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जितेश शर्मा द्वारा निर्मित 'न्यूंद्रा' गाने का वीरवार को विधिवत रूप से विमोचन (Jairam Thakur released Neundra song) किया. जितेश शर्मा जिला मंडी के सुंदरनगर के रहने वाले हैं और इस गाने में उन्होंने जिला मंडी में मनाई जाने वाली सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के बारे में गाने के माध्यम से बताया (Neundra song of Jitesh Sharma) है.

आपको बता दें, जितेश शर्मा इससे पहले देव कमरूनाग पर गाना बना चुके हैं, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी आगमन पर खूब चलाया गया था. जितेश ने बताया कि उनके मन में मंडी की शिवरात्रि को स्वरबद्ध करने की आई. इसके बाद उन्होंने शिवरात्रि की शुरुआत से लेकर समापन तक होने वाले सभी आयोजनों को गीत के रूप में लिखने का काम शुरू किया.

गीत बनते ही इसे स्वरबद्ध किया और गाने के माध्यम से पूरे शिवरात्रि महोत्सव को एक स्वर में पिरो दिया. जितेश को इस अनूठे प्रयास के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है. जितेश शर्मा द्वारा निर्मित 'न्यूंद्रा' गाने यू-टयूब पर भी खूब धमाल मचा रहा है

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही जयराम सरकार: मुकेश अग्निहोत्री

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जितेश शर्मा द्वारा निर्मित 'न्यूंद्रा' गाने का वीरवार को विधिवत रूप से विमोचन (Jairam Thakur released Neundra song) किया. जितेश शर्मा जिला मंडी के सुंदरनगर के रहने वाले हैं और इस गाने में उन्होंने जिला मंडी में मनाई जाने वाली सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के बारे में गाने के माध्यम से बताया (Neundra song of Jitesh Sharma) है.

आपको बता दें, जितेश शर्मा इससे पहले देव कमरूनाग पर गाना बना चुके हैं, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी आगमन पर खूब चलाया गया था. जितेश ने बताया कि उनके मन में मंडी की शिवरात्रि को स्वरबद्ध करने की आई. इसके बाद उन्होंने शिवरात्रि की शुरुआत से लेकर समापन तक होने वाले सभी आयोजनों को गीत के रूप में लिखने का काम शुरू किया.

गीत बनते ही इसे स्वरबद्ध किया और गाने के माध्यम से पूरे शिवरात्रि महोत्सव को एक स्वर में पिरो दिया. जितेश को इस अनूठे प्रयास के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है. जितेश शर्मा द्वारा निर्मित 'न्यूंद्रा' गाने यू-टयूब पर भी खूब धमाल मचा रहा है

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही जयराम सरकार: मुकेश अग्निहोत्री

Last Updated : Mar 3, 2022, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.