ETV Bharat / city

प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भाजपा ने वो काम कर दिखाया, जो 6 बार के मुख्यमंत्री भी नहीं कर पाए: CM जयराम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उपचुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. मंडी लोकसभा उपाचुनाव में जीत सुनिश्चित करने लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Chief Minister Jairam Thakur) ने शुक्रवार को सिराज में भाजपा मंडल की बैठक (BJP Mandal meeting in Seraj) को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए.

cm jairam thakur
मंडी दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:46 PM IST

मंडी: उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को उन्होंने सिराज में भाजपा मंडल की बैठक (BJP Mandal meeting in Seraj) को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि सिराज हो या जिला शिमला का दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार, प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भाजपा सरकार ने वो काम कर दिखाया जो छह बार के मुख्यमंत्री भी नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि 2017 के विधासभा चुनाव में हमें हराने के लिए कांग्रेस ने कई हथकंडे अपनाए, लेकिन हम जीतते रहे और हम आगे भी जीतते रहेंगे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मंडी भी जीतेंगे और तीनों विधानसभा सीटों पर भी जीत दर्ज की जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब पीछे मुड़कर देखने का समय नहीं है, आगे बढ़िए. अब इतिहास के हिस्से में एक पन्ना रहेगा कि जब हिमाचल में पांच साल बाद सरकारें बदलती थीं, वहां एक ऐसा सराजी था जिसने पांच साल बाद फिर भाजपा की सरकार बनाई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसे संकट काल में भी हमारी सरकार ने विकास को रुकने नहीं दिया. प्रदेश सरकार ने अब तक के कार्यकाल में हरेक विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार सिराज को इतना बड़ा सम्मान मिला है, इसे ठेस नहीं पहुंचने देनी है. जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें जोड़िए. पिछली सरकार में तो ऐसा होता था कि ओकओवर में लोग आते थे और मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने तक ही सीमित होकर रह जाते थे. मगर हमारी सरकार और पार्टी दोनों में लोगों को सम्मान मिलता है और उनकी समस्याएं भी सुलझाई जाती हैं.


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज भाजपा की सरकार के चार साल पूरे होने वाले हैं मगर विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कहने को कुछ नहीं है. केंद्र में भी मोदी सरकार को साढ़े सात साल होने वाले हैं, लेकिन मोदी जी के खिलाफ भी विपक्ष को कुछ कहने को नहीं मिला. सीएम जयराम ने कहा कि उपचुनाव में जीत का पुराना रिकॉर्ड बरकरार रखना होगा. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज (first dose of covid vaccine) लगवाने में हिमाचल पूरे देश में नंबर वन पर आया तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना वॉरियर्स से संवाद किया. प्रधानमंत्री ने सराजियों का जिक्र किया तो पूरे क्षेत्र की जनता को सम्मान मिला.

मंडी: उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को उन्होंने सिराज में भाजपा मंडल की बैठक (BJP Mandal meeting in Seraj) को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि सिराज हो या जिला शिमला का दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार, प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भाजपा सरकार ने वो काम कर दिखाया जो छह बार के मुख्यमंत्री भी नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि 2017 के विधासभा चुनाव में हमें हराने के लिए कांग्रेस ने कई हथकंडे अपनाए, लेकिन हम जीतते रहे और हम आगे भी जीतते रहेंगे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि जनता और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मंडी भी जीतेंगे और तीनों विधानसभा सीटों पर भी जीत दर्ज की जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब पीछे मुड़कर देखने का समय नहीं है, आगे बढ़िए. अब इतिहास के हिस्से में एक पन्ना रहेगा कि जब हिमाचल में पांच साल बाद सरकारें बदलती थीं, वहां एक ऐसा सराजी था जिसने पांच साल बाद फिर भाजपा की सरकार बनाई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसे संकट काल में भी हमारी सरकार ने विकास को रुकने नहीं दिया. प्रदेश सरकार ने अब तक के कार्यकाल में हरेक विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार सिराज को इतना बड़ा सम्मान मिला है, इसे ठेस नहीं पहुंचने देनी है. जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, उन्हें जोड़िए. पिछली सरकार में तो ऐसा होता था कि ओकओवर में लोग आते थे और मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने तक ही सीमित होकर रह जाते थे. मगर हमारी सरकार और पार्टी दोनों में लोगों को सम्मान मिलता है और उनकी समस्याएं भी सुलझाई जाती हैं.


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज भाजपा की सरकार के चार साल पूरे होने वाले हैं मगर विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कहने को कुछ नहीं है. केंद्र में भी मोदी सरकार को साढ़े सात साल होने वाले हैं, लेकिन मोदी जी के खिलाफ भी विपक्ष को कुछ कहने को नहीं मिला. सीएम जयराम ने कहा कि उपचुनाव में जीत का पुराना रिकॉर्ड बरकरार रखना होगा. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज (first dose of covid vaccine) लगवाने में हिमाचल पूरे देश में नंबर वन पर आया तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना वॉरियर्स से संवाद किया. प्रधानमंत्री ने सराजियों का जिक्र किया तो पूरे क्षेत्र की जनता को सम्मान मिला.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक ऐसी ममी जिसके बढ़ रहे हैं नाखून और बाल, वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए रहस्य

ये भी पढ़ें: हिमाचल के कसोल में बसता है मिनी इजराइल, हिब्रू भाषा में कई रेस्तरां में हैं मेन्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.