मंडी: प्रदेश में वह समय जल्द आएगा जब शानन प्रोजेक्टर हिमाचल का होगा, यह बात शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोगिंदर नगर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. जयराम ठाकुर ने कहा कि जोगिंदर नगर अंग्रेजों के जमाने से प्रसिद्ध है और इसकी अपनी पहचान है. उत्तर भारत का मेगावाट क्षमता का पहला बिजली का प्रोजेक्ट यहीं लगा था. उन्होंने कहा कि 2024 तक यह प्रोजेक्ट पंजाब के पास है और इसे हिमाचल लाने के विषय पर हम विचार करेंगे. स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा भी हमेशा इस मुद्दे पर अपनी बात रखते थे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को विजयादशमी की बधाई दी और स्थानीय देवी-देवताओं को भी प्रणाम किया. मुख्यमंत्री ने स्व. रामस्वरूप शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह हमेशा लोगों के लिए काम करते रहे और वह मंडी को छोटी काशी के नाम से मशहूर बना गए.
ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना को दी करोड़ों की सौगात, बोले- पर्यटन विकास के लिए किया गया प्रयास सराहनीय