ETV Bharat / city

बंजार में सीएम ने कांग्रेस पर छोड़े शब्द बाण, बोले- मंडी को मजबूर नहीं मजबूत चाहिए सांसद

उपचुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर के समर्थन में प्रचार करने के लिए पिछले कई दिनों से मैदान में हैं. बंजार विधानसभा क्षेत्र (Banjar Assembly Constituency) में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि मंडी को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत सांसद चाहिए.

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 10:04 PM IST

cm jairam thakur in banjar.
बंजार में सीएम जयराम ठाकुर.

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने गुरुवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास और महंगाई को लेकर विपक्ष से सवाल किए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे सामने कई संकट और चुनौतियां थीं. हमने एक ओर लोगों की जिंदगी बचाने में प्राथमिकता दी. दूसरी ओर विकास कार्यों की गति पर भी ब्रेक नहीं लगने दी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate from Mandi parliamentary seat) बार-बार यह कहती आ रही हैं कि मुझे उपचुनाव नहीं लड़ना था. हम इस मंच से कहना चाहते हैं कि हमें मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए.



सीएम जयराम ठाकुर ने बंजार में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं कहीं जा नहीं सका फिर भी कोरोना काल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 42 विधानसभा क्षेत्रों में चार हजार करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, 'कांग्रेस के लोग कहते हैं कि कुछ नहीं किया 'बहुत सारी बातें करते हैं, जैसे पहले उनकी पीढ़ियां कोरोना का इलाज करती थीं.'

वीडियो.
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को रोकने के लिए प्रत्यन कर रहे हैं. आने वाले समय में महंगाई पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगी, लेकिन क्या कांग्रेस के कार्यकाल में कभी महंगाई नहीं थी. महंगाई हमेशा अस्थाई होती है. कांग्रेस कह रही है कि परिवर्तन करो. जिस पार्टी का पूरे देश में कुछ नहीं बचा उसे अब परिवर्तन की जरूरत है, मंडी को नहीं. अब तो कांग्रेस कार्यकर्ता भी कह रहे हैं कि जिस पार्टी का कहीं कुछ नहीं बचा वहां क्या करेंगे.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार (Congress star campaigner Kanhaiya Kumar) और नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनकी पार्टी में उछल कूद मची है. सीएम ने कहा कि लोकसभा का उपचुनाव हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं. इसके साथ ही 2022 भी जीतेंगे.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में लगी बड़ा नेता बनने की होड़: सीएम

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने गुरुवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास और महंगाई को लेकर विपक्ष से सवाल किए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे सामने कई संकट और चुनौतियां थीं. हमने एक ओर लोगों की जिंदगी बचाने में प्राथमिकता दी. दूसरी ओर विकास कार्यों की गति पर भी ब्रेक नहीं लगने दी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate from Mandi parliamentary seat) बार-बार यह कहती आ रही हैं कि मुझे उपचुनाव नहीं लड़ना था. हम इस मंच से कहना चाहते हैं कि हमें मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए.



सीएम जयराम ठाकुर ने बंजार में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं कहीं जा नहीं सका फिर भी कोरोना काल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 42 विधानसभा क्षेत्रों में चार हजार करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, 'कांग्रेस के लोग कहते हैं कि कुछ नहीं किया 'बहुत सारी बातें करते हैं, जैसे पहले उनकी पीढ़ियां कोरोना का इलाज करती थीं.'

वीडियो.
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई को रोकने के लिए प्रत्यन कर रहे हैं. आने वाले समय में महंगाई पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगी, लेकिन क्या कांग्रेस के कार्यकाल में कभी महंगाई नहीं थी. महंगाई हमेशा अस्थाई होती है. कांग्रेस कह रही है कि परिवर्तन करो. जिस पार्टी का पूरे देश में कुछ नहीं बचा उसे अब परिवर्तन की जरूरत है, मंडी को नहीं. अब तो कांग्रेस कार्यकर्ता भी कह रहे हैं कि जिस पार्टी का कहीं कुछ नहीं बचा वहां क्या करेंगे.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार (Congress star campaigner Kanhaiya Kumar) और नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनकी पार्टी में उछल कूद मची है. सीएम ने कहा कि लोकसभा का उपचुनाव हम भारी बहुमत से जीत रहे हैं. इसके साथ ही 2022 भी जीतेंगे.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में लगी बड़ा नेता बनने की होड़: सीएम

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी

Last Updated : Oct 14, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.