कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने गुरुवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र में विकास और महंगाई को लेकर विपक्ष से सवाल किए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे सामने कई संकट और चुनौतियां थीं. हमने एक ओर लोगों की जिंदगी बचाने में प्राथमिकता दी. दूसरी ओर विकास कार्यों की गति पर भी ब्रेक नहीं लगने दी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate from Mandi parliamentary seat) बार-बार यह कहती आ रही हैं कि मुझे उपचुनाव नहीं लड़ना था. हम इस मंच से कहना चाहते हैं कि हमें मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए.
सीएम जयराम ठाकुर ने बंजार में भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं कहीं जा नहीं सका फिर भी कोरोना काल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 42 विधानसभा क्षेत्रों में चार हजार करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, 'कांग्रेस के लोग कहते हैं कि कुछ नहीं किया 'बहुत सारी बातें करते हैं, जैसे पहले उनकी पीढ़ियां कोरोना का इलाज करती थीं.'
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में लगी बड़ा नेता बनने की होड़: सीएम
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: बिहार से फर्जी डिग्री लेकर पाई सरकारी नौकरी, सभी दोषियों की होगी बर्खास्तगी