ETV Bharat / city

मंडी में जागरूकता लाने के बाद हरकत में आया प्रशासन, बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों के काटे चालन - मंडी पुलिस न्यूज

मंडी पुलिस ने टू व्हीलर चालक के साथ सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसी कड़ी में जिला ट्रैफिक पुलिस ने डीगढ़-मनाली एनएच-21 और जगह-जगह नाकाबंदी करके बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे हैं.

चालान काटते पुलिस कर्मी
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 6:52 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल मंडी पुलिस ने टू व्हीलर चालक के साथ सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार क्राइम मीटिंग में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को 11 नवंबर तक हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया था. जिसके तहत बुधवार को शहर के चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 और जगह-जगह पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके टू व्हीलर में चालक के साथ बैठी सवारी के हेलमेट न पहनने पर चालान काटे गए हैं. इसी बीच पुलिस द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के निर्देश दिए गए.

ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर एएसआई किशन कुमार नेगी ने कहा कि इस माह क्राइम मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार एक सप्ताह तक लोगों को टू व्हीलर पर डबल सवारी के लिए हेलमेट की अनिवार्यता के निर्णय को लेकर जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि ताजा दुर्घटना मामलों में पिछली सवारी को ज्यादा नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट सामने आई है. ऐसे में टू व्हीलर सवार दोनों लोगों के हेलमेट न पहनने पर कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो

बता दें कि पुलिस की सख्ती के बाद शहरी इलाकों में बाइक चालक के साथ बैठी सवारी ने भी हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है, जबकि ग्रामीण इलाकों में एमवी एक्ट की अनदेखी हो रही है. तेज गति से वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलाना, लापरवाही से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल मंडी पुलिस ने टू व्हीलर चालक के साथ सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार क्राइम मीटिंग में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को 11 नवंबर तक हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया था. जिसके तहत बुधवार को शहर के चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 और जगह-जगह पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके टू व्हीलर में चालक के साथ बैठी सवारी के हेलमेट न पहनने पर चालान काटे गए हैं. इसी बीच पुलिस द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के निर्देश दिए गए.

ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर एएसआई किशन कुमार नेगी ने कहा कि इस माह क्राइम मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार एक सप्ताह तक लोगों को टू व्हीलर पर डबल सवारी के लिए हेलमेट की अनिवार्यता के निर्णय को लेकर जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि ताजा दुर्घटना मामलों में पिछली सवारी को ज्यादा नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट सामने आई है. ऐसे में टू व्हीलर सवार दोनों लोगों के हेलमेट न पहनने पर कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो

बता दें कि पुलिस की सख्ती के बाद शहरी इलाकों में बाइक चालक के साथ बैठी सवारी ने भी हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है, जबकि ग्रामीण इलाकों में एमवी एक्ट की अनदेखी हो रही है. तेज गति से वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलाना, लापरवाही से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

Intro:मंडी जिला में टू व्हीलर चालक के साथ पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट पहनना हुआ अनिवार्य, सुंदरनगर में कटे चालानBody:एकर : मंडी जिला में अब टू व्हीलर चालक के साथ-साथ उस पर पीछे बैठी सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है। इसको लेकर सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन मूड में आते हुए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। टू व्हीलर पर पीलन राइडर द्वारा हेलमेट पहनने को लेकर सुंदरनगर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा 11 नवंबर तक लोगों को जागरूक किया गया था। इसके उपरांत अब सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन मूड में आते हुए टू व्हीलर पर बिना हेलमेट पहने पीछे बैठी सवारी का चालान काटना शुरू कर दिया गया है। बुधवार सुबह ही सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस ने एन एच-21 चंडीगढ़-मनाली व शहर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसा। पुलिस द्वारा टू व्हीलर पर बिना हेलमेट पहने पीछे बैठी सवारी को टारगेट किया गया और चालान काटने के साथ-साथ आगे हेलमेट पहनने के निर्देश भी दिए।

जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर एएसआई किशन कुमार नेगी ने कहा कि इस माह क्राइम मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार एक सप्ताह तक लोगों को टू व्हीलर पर डबल सवारी के लिए हेलमेट की अनिवार्यता के निर्णय को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि टू व्हीलर पर पीछे बैठी सवारी का जीवन भी अमूल्य है और ताजा दुर्घटना मामलों में पिछली सवारी को ज्यादा नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट सामने आई है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर अब टू व्हीलर सवार दोनों लोगों के हेलमेट न पहनने पर कार्रवाई की जा रही है। कृष्ण कुमार नेगी ने कहा कि आने वाले दिनों में भी पुलिस का यह विशेष अभियान जारी रहेगा।

बेशक सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस के इस एक्शन मूड से क्षेत्र में टू व्हीलर चालकों में हडकंप मचा हुआ है। लेकिन इसको स्थानीय बुद्धिजीवियों में पुलिस की इस कार्रवाई की खूब प्रशंसा की जा रही है।Conclusion:बाइट : किशन कुमार नेगी ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.