मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला में अब यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल मंडी पुलिस ने टू व्हीलर चालक के साथ सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार क्राइम मीटिंग में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को 11 नवंबर तक हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया था. जिसके तहत बुधवार को शहर के चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 और जगह-जगह पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके टू व्हीलर में चालक के साथ बैठी सवारी के हेलमेट न पहनने पर चालान काटे गए हैं. इसी बीच पुलिस द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के निर्देश दिए गए.
ट्रैफिक इंचार्ज सुंदरनगर एएसआई किशन कुमार नेगी ने कहा कि इस माह क्राइम मीटिंग में लिए गए फैसले के अनुसार एक सप्ताह तक लोगों को टू व्हीलर पर डबल सवारी के लिए हेलमेट की अनिवार्यता के निर्णय को लेकर जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि ताजा दुर्घटना मामलों में पिछली सवारी को ज्यादा नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट सामने आई है. ऐसे में टू व्हीलर सवार दोनों लोगों के हेलमेट न पहनने पर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि पुलिस की सख्ती के बाद शहरी इलाकों में बाइक चालक के साथ बैठी सवारी ने भी हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है, जबकि ग्रामीण इलाकों में एमवी एक्ट की अनदेखी हो रही है. तेज गति से वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलाना, लापरवाही से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.