सुंदरनगर: देशभर में ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिले के सुंदरनगर में लोक निर्माण विभाग की धनेटू सब डिविजन के वर्क इंस्पेक्टर के अकाउंट को हैक कर ठगों ने खाते से 80,000 रुपये उड़ा लिए.
पीड़ित ने सुंदरनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कि 3 फरवरी को उनके खाते से दो बार दस-दस हजार रुपये निकाले गए. पीड़ित 4 फरवरी को बैंक से निकाले गए पैसों की जानकारी देने के लिए सुंदरनगर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पहुंचे.
इस बीच ठगों ने फिर से दो बार दस-दस हजार और थोड़ी ही देर बाद सीधे 40,000 रुपये निकाल दिए. पीड़ित ने बताया कि जब बैंक के प्रबंधक से इस बारे बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
पीड़ित ने मामले की ऑनलाइन जानकारी एसबीआई के उच्चाधिकारियों को देने के बाद सुंदरनगर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. बैंक की पासबुक पर यह राशि किसी आशुतोष मिश्रा के नाम पर ट्रांसफर हुई है.
मैसेज वाले मोबाइल नंबर पर बात करने पर वह व्यक्ति स्वयं को कभी दिल्ली, कभी उत्तर प्रदेश और कभी बीएसएफ का कर्मचारी बता रहा है. बैंक पासबुक के तहत उसका पता किसी शादबाद के सेमपुर का दर्शाया गया है.
ये भी पढ़ें: मनाली में मौसम हुआ सुहावना, पर्यटकों और व्यापारियों के खिले चेहरे