ETV Bharat / city

औट में फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - फोरलेन सुरंग

औट के रूहड़ू गांव में बुधवार को एक मकान की दीवार ढह गई. ग्रामीणों का आरोप है कि फोरलेन सुरंगों में चल रही ब्‍लास्टिंग के कारण मकान की दीवार ढही है.

कंपनी प्रबंधक के खिलाफ लोगों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 9:26 PM IST

मंडी: जिला के औट के रूहड़ू गांव में गत बुधवार को एक मकान की दीवार ढह गई. ग्रामीणों का आरोप है कि फोरलेन सुरंगों में चल रही ब्‍लास्टिंग के कारण मकान की दीवार ढही है. जिस पर वीरवार को हिमाचल किसान सभा व नौजवान सभा इकाई ने थाना प्रभारी औट को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

case file  against company management
ब्‍लास्टिंग के कारण मकान की दीवार ढही

पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि सुरंगों में ब्लास्टिंग के कारण कुछ समय पहले गांव के कई मकानों में दरारें आ गई थी और एक मकान की दीवार ढह गई. इस संबंध में किसान सभा नौजवान सभा ने प्रशासन व पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई अमल पर लाने की गुहार लगाई है.

case file  against company management
कंपनी प्रबंधक के खिलाफ लोगों ने सौंपा ज्ञापन

नौजवान सभा जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा ने कहा कि पिछले लंबे समय से किसान सभा और नौजवान सभा औट फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी व प्रशासन को ब्लास्टिंग से घरों में आ रही दरारों की समस्याओं को लेकर अवगत करा रही है. लेकिन न तो कंपनी प्रबंधन और न ही प्रशासन लोगों की मांगों पर सुनवाई कर रही है. जिसकी वजह से गत बुधवार को रूहड़ू गांव में हादसा होते होते बच गया. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि यह सब कंपनी प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है.

case file  against company management
कंपनी प्रबंधक के खिलाफ लोगों ने सौंपा ज्ञापन

किसान सभा ने तहसीलदार से भी उचित मुआवजे की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा अध्यक्ष हरीश कुमार, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, सदस्य चुडू सिंह, सीता देवी, डोलमा, कांता व अन्‍य मौजूद रहे. इधर, एसएचओ औट ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है. बताया कि मामले में ग्रामीणों के आरोपों पर तफ्तीश की जा रही है.

कंपनी प्रबंधक के खिलाफ लोगों ने सौंपा ज्ञापन

मंडी: जिला के औट के रूहड़ू गांव में गत बुधवार को एक मकान की दीवार ढह गई. ग्रामीणों का आरोप है कि फोरलेन सुरंगों में चल रही ब्‍लास्टिंग के कारण मकान की दीवार ढही है. जिस पर वीरवार को हिमाचल किसान सभा व नौजवान सभा इकाई ने थाना प्रभारी औट को कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

case file  against company management
ब्‍लास्टिंग के कारण मकान की दीवार ढही

पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि सुरंगों में ब्लास्टिंग के कारण कुछ समय पहले गांव के कई मकानों में दरारें आ गई थी और एक मकान की दीवार ढह गई. इस संबंध में किसान सभा नौजवान सभा ने प्रशासन व पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई अमल पर लाने की गुहार लगाई है.

case file  against company management
कंपनी प्रबंधक के खिलाफ लोगों ने सौंपा ज्ञापन

नौजवान सभा जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा ने कहा कि पिछले लंबे समय से किसान सभा और नौजवान सभा औट फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी व प्रशासन को ब्लास्टिंग से घरों में आ रही दरारों की समस्याओं को लेकर अवगत करा रही है. लेकिन न तो कंपनी प्रबंधन और न ही प्रशासन लोगों की मांगों पर सुनवाई कर रही है. जिसकी वजह से गत बुधवार को रूहड़ू गांव में हादसा होते होते बच गया. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि यह सब कंपनी प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है.

case file  against company management
कंपनी प्रबंधक के खिलाफ लोगों ने सौंपा ज्ञापन

किसान सभा ने तहसीलदार से भी उचित मुआवजे की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा अध्यक्ष हरीश कुमार, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, सदस्य चुडू सिंह, सीता देवी, डोलमा, कांता व अन्‍य मौजूद रहे. इधर, एसएचओ औट ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है. बताया कि मामले में ग्रामीणों के आरोपों पर तफ्तीश की जा रही है.

कंपनी प्रबंधक के खिलाफ लोगों ने सौंपा ज्ञापन
Intro:Body:

रूहड़ू में मकान की दीवार ढहने पर फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के खिलाफ केस



ग्रामीणों का आरोप, फोरलेन सुरंगों में चल रही ब्‍लास्टिंग से ढही दीवार



पहले भी मकानों में आ चुकी हैं दरारें, नौजवान सभा ने सौंपा ज्ञापन



पुलिस थाना औट में शिकायत दर्ज, एसएचओ ललित महंत ने की मामले की पुष्टि 





मंडी। मंडी जिला के औट के रूहडू गांव में गत बुधवार को एक मकान की दीवार ढह गई। ग्रामीणों का आरोप है कि फोरलेन सुरंगों में चल रही ब्‍लास्टिंग के कारण मकान की दीवार ढही है। जिस पर वीरवार को हिमाचल किसान सभा व नौजवान सभा ईकाई औट ने थाना प्रभारी औट को रूहडू गांव में मकान की दीवार ढहने पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



ग्रामीणों का कहना है कि सुरंगों में ब्लास्टिंग के कारण कुछ समय पहले गांव के मकानों में दरारें आ गई, थी और इन मकानों में से चुहड सिंह निवासी रूहडू गांव के मकान की दीवार ढह गई। इस संबंध में किसान सभा नौजवान सभा ने प्रशासन व पुलिस थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई अमल पर लाने की गुहार लगाई है। नौजवान सभा जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा ने कहा कि पिछले लंबे समय से किसान सभा और नौजवान सभा औट फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी व प्रशासन को फोरलेन के कारण घरों में आ रही दरारों समस्याओं को लेकर अवगत करा रही है, लेकिन न तो कंपनी प्रबंधन और न ही प्रशासन लोगों की मांगों पर सुनवाई कर रही है। जिसकी वजह से गत बुधवार को रूहडू गांव में हादसा होते होते बच गया। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि यह सब कंपनी प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। फोरलेन निर्माण कार्य के आस पास कई गांवों में घरों में दरारें आई है। कभी भी कहीं भी कोई हादसा हो सकता हैं। किसान सभा ने तहसीलदार से भी उचित मुआवजे की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा अध्यक्ष हरीश कुमार, उपाध्यक्ष रमेश कुमार, सदस्य चुडू सिंह, सीता देवी, डोलमा, कांता व अन्‍य मौजूद रहे। इधर, एसएचओ औट ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि मामले में ग्रामीणों के आरोपों को लेकर तफ्तीश की जा रही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.