सुंदरनगर: मंडी के गोहर उपमंडल में क्लोटी के पास देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई. आग के पलटने के बाद हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया है.
![कार में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-200-carrolledintofireonchalchowkroaddriversavedlifebyjumping-hpc10007_21092019095242_2109f_1569039762_1050.jpg)
![कार में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-200-carrolledintofireonchalchowkroaddriversavedlifebyjumping-hpc10007_21092019095242_2109f_1569039762_239.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति गाड़ी से सुंदरनगर से गोहर जा रहा था. तभी चैलचौक मार्ग के कलौटी मोड़ के पास गाड़ी के सामने तेंदुआ आ गया. जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से दूसरी सड़क पर लुढ़क गई और गाड़ी में आग लग गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. साथ ही स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी, लेकिन दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंचती. तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी.
![दुर्घटनाग्रस्त कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-200-carrolledintofireonchalchowkroaddriversavedlifebyjumping-hpc10007_21092019095242_2109f_1569039762_818.jpg)
थाना प्रभारी गोहर संजीव कुमार ने बताया की घायल की पहचान केवल सिंह निवासी जहल गोहर उपमंडल के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.