मंडीः जिले की बीएसएल पुलिस ने एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. शिकायतकर्ता ने बीते साल27 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था.बता दें कि बीते साल 27 अक्टूबर को दिवाली की रात बीबीएमबी सुंदरनगर में कार्यरत शिकायतकर्ता सत्यप्रकाश ने उनके घर से किसी व्यक्ति के एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी करने की प्राथमिकी बीएसएल कॉलोनी थाना में दर्ज करवाई थी.
मामले में बीएसएल थाना के प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने बीएसएल कॉलोनी पुलिस की नोडल अधिकारी भारती ने चोरी हुए फोन का आईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर लगातार रखा था.
जैसे ही चोर ने चुराया हुआ फोन चालू किया तो इसकी लोकेशन धनोटू, महादेव और चांबी में पाई गई. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर जाकर पकड़ कर उसे हिरासत में ले लिया है. आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बीएसएल ने कहा कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि चोरी हुए सामान को कब्जे में ले लिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: पोषण देश रोशन कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को सवास्थ्य संबंधी दी गई जानकारी