करसोग: मंडी के करसोग में बीपीएल की सूची में समीक्षा करने के लिए पहले चरण में 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें रखी गई थी लेकिन सिर्फ 2 ही पंचायत बगैला और सरही में कोरम पूरा हो पाया.
इसके अलावा अन्य 11 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों में कोरम अधूरा रहा. दरअसल पंचायतों में अधूरे कोरम की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने ग्राम सभा की बैठकों के लिए तय किया गया वन फोर्थ कोरम का फॉर्मूला भी फेल हो गया है,13 में से 11 पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ.
बता दें कि करसोग में बीपीएल की सूची में समीक्षा करने के लिए पहले चरण में 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें रखी गई थी, लेकिन सिर्फ 2 ही पंचायतों बगैला और सरही में कोरम पूरा हुआ. इसके अलावा अन्य 11 पंचायतों बगशाड, बखरोट, वालीधार, बलिंडी, बेलरधार, भनेरा, भंथल, बिंदला, डबरोट, चुराग व खड़गन में कोरम पूरा न होने के कारण समीक्षा बैठक नहीं हो पाई.
वर्तमान में करसोग विकासखंड में कुल 4,159 गरीब परिवार हैं. इसमें 1615 गरीब परिवार अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के 2516 व अनुसूचित जनजाति के कुल 28 परिवार बीपीएल सूची में शामिल हैं. इस मामले में करसोग विकासखंड के बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ है, वहां अब 15 दिन बाद फिर बैठक होगी.