ETV Bharat / city

BPL सूची की समीक्षा बैठक, करसोग में सरकार का वन फोर्थ कोरम फॉर्मूला भी फेल

करसोग में बीपीएल की सूची में समीक्षा करने के लिए पहले चरण में 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें रखी गई थी. सिर्फ 2 ही पंचायतों बगैला और सरही में कोरम पूरा हुआ. अब 15 दिन बाद फिर होगी बैठक.

ग्राम सभा
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 8:54 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 9:28 AM IST

करसोग: मंडी के करसोग में बीपीएल की सूची में समीक्षा करने के लिए पहले चरण में 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें रखी गई थी लेकिन सिर्फ 2 ही पंचायत बगैला और सरही में कोरम पूरा हो पाया.

gram sabha
ग्राम सभा

इसके अलावा अन्य 11 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों में कोरम अधूरा रहा. दरअसल पंचायतों में अधूरे कोरम की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने ग्राम सभा की बैठकों के लिए तय किया गया वन फोर्थ कोरम का फॉर्मूला भी फेल हो गया है,13 में से 11 पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ.

बता दें कि करसोग में बीपीएल की सूची में समीक्षा करने के लिए पहले चरण में 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें रखी गई थी, लेकिन सिर्फ 2 ही पंचायतों बगैला और सरही में कोरम पूरा हुआ. इसके अलावा अन्य 11 पंचायतों बगशाड, बखरोट, वालीधार, बलिंडी, बेलरधार, भनेरा, भंथल, बिंदला, डबरोट, चुराग व खड़गन में कोरम पूरा न होने के कारण समीक्षा बैठक नहीं हो पाई.

वर्तमान में करसोग विकासखंड में कुल 4,159 गरीब परिवार हैं. इसमें 1615 गरीब परिवार अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के 2516 व अनुसूचित जनजाति के कुल 28 परिवार बीपीएल सूची में शामिल हैं. इस मामले में करसोग विकासखंड के बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ है, वहां अब 15 दिन बाद फिर बैठक होगी.

करसोग: मंडी के करसोग में बीपीएल की सूची में समीक्षा करने के लिए पहले चरण में 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें रखी गई थी लेकिन सिर्फ 2 ही पंचायत बगैला और सरही में कोरम पूरा हो पाया.

gram sabha
ग्राम सभा

इसके अलावा अन्य 11 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों में कोरम अधूरा रहा. दरअसल पंचायतों में अधूरे कोरम की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने ग्राम सभा की बैठकों के लिए तय किया गया वन फोर्थ कोरम का फॉर्मूला भी फेल हो गया है,13 में से 11 पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ.

बता दें कि करसोग में बीपीएल की सूची में समीक्षा करने के लिए पहले चरण में 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें रखी गई थी, लेकिन सिर्फ 2 ही पंचायतों बगैला और सरही में कोरम पूरा हुआ. इसके अलावा अन्य 11 पंचायतों बगशाड, बखरोट, वालीधार, बलिंडी, बेलरधार, भनेरा, भंथल, बिंदला, डबरोट, चुराग व खड़गन में कोरम पूरा न होने के कारण समीक्षा बैठक नहीं हो पाई.

वर्तमान में करसोग विकासखंड में कुल 4,159 गरीब परिवार हैं. इसमें 1615 गरीब परिवार अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के 2516 व अनुसूचित जनजाति के कुल 28 परिवार बीपीएल सूची में शामिल हैं. इस मामले में करसोग विकासखंड के बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ है, वहां अब 15 दिन बाद फिर बैठक होगी.

Intro:करसोग की 13 पंचायतों में हुई ग्राम सभा की बैठकों में देखने को मिला। करसोग में बीपीएल की सूची में समीक्षा करने के लिए पहले चरण में 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें रखी गई थी, लेकिन यहां सिर्फ 2 ही पंचायतों बगैला और वही सरही में कोरम पूरा हुआ। इसके अलावा अन्य 11 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों में कोरम अधूरा रहा। Body:सरकार का वन फोर्थ कोरम का फार्मूला भी फेल, यहां 13 में से 11 पंचाययतों में कोरम नहीं हुआ पूरा
करसोग
पंचायतों में अधूरे कोरम की समस्या को दूर करने के लिए सरकार का ग्राम सभा की बैठकों के लिए तय किया गया वन फोर्थ कोरम का फॉर्मूला भी पिट गया है। इसका बड़ा उदाहरण रविबार को करसोग की 13 पंचायतों में हुई ग्राम सभा की बैठकों में देखने को मिला। करसोग में बीपीएल की सूची में समीक्षा करने के लिए पहले चरण में 13 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकें रखी गई थी, लेकिन यहां सिर्फ 2 ही पंचायतों बगैला और वही सरही में कोरम पूरा हुआ। इसके अलावा अन्य 11 पंचायतों में ग्राम सभा की बैठकों में कोरम अधूरा रहा। इस कारण इन पंचायतों में बीपीएल की सूची को लेकर की गई समीक्षा रिपोर्ट बैतक में नहीं रखी जा सकी। जिन दो पंचायतों में कोरम पूर्ण हुआ है, यहां से बीपीएल सूची की समीक्षा रिपोर्ट अभी बीडीओ ऑफिस को प्राप्त नहीं हुई है। अधूरे कोरम की समस्या से चिंतित सरकार ने दो साल पहले ही हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज एक्ट 1954 में संशोधन किया था।


इन पंचायतों में नहीं हुआ कोरम पूरा।
करसोग विकासखंड में गरीब परिवारों की समीक्षा के लिए रविवार को आयोजित ग्राम सभा की बैठकों में बगशाड, बखरोट, वालीधार, बलिंडी, बेलरधार, भनेरा, भंथल, बिंदला, डबरोट, चुराग व खड़गन में कोरम पूरा नहीं हुआ।
वर्तमान में करसोग विकासखंड में कुल 4,159 गरीब परिवार है। इसमें 1615 गरीब परिवार अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के 2516 व अनुसूचित जनजाति के कुल 28 परिवार बीपीएल सूची में शामिल हैं।

15 दिन बाद फिर होगी बैठक: बीडीओ
करसोग विकासखंड के बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ है, वहां अब 15 दिन बाद फिर बैठक होगी। जिसमें कोरम पूरा करने की लिए संख्या वन फिफ्थ रहेगी।Conclusion:करसोग विकासखंड के बीडीओ राजेंद्र सिंह टेजटा का कहना है कि जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ है, वहां अब 15 दिन बाद फिर बैठक होगी। जिसमें कोरम पूरा करने की लिए संख्या वन फिफ्थ रहेगी।
Last Updated : Jul 8, 2019, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.