सराज/मंडी: भाजपा शक्ति केंद्र बाली चौकी ई विस्तारक योजना की महत्त्वपूर्ण बैठक ग्राम केंद्र अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुई. इस बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह विशेष रूप से शामिल हुए.
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शेर सिंह ने कहा कि प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. सराज में भी सरकार के तीन साल स्वर्णिम रहे है.
शेर सिंह ने आने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर भी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. बैठक में सराज भाजपा मंडल के अध्यक्ष भागीरथ शर्मा, ई-विस्तारक टेक सिंह वर्मा, मंडल के महामंत्री टीकम ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया.
इस बैठक में सराज मण्डल के उपाध्यक्ष मनी राम, आबकारी एवं कराधान विभाग के निदेशक ठाकुर सिंह, भाजयुमो सराज मंडल उपाध्यक्ष ललित कुमार ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी ट्रेड यूनियन जिला महामंत्री वीर सिंह भारद्वाज व शक्ति केंद्र बाली चौकी के विभिन्न बूथों के बूथ अध्यक्ष ,बीएलओ व पन्ना प्रमुख भी शामिल हुए.
भाजपा ग्राम केंद्र की इस विशेष बैठक में पुने राम को ग्राम केंद्र बाली चौकी का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावा यशवंत शर्मा को बालीचौकी बूथ, भीमसेन को बोन्छड़ी, प्रदीप शर्मा को नौणा का बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
छापे राम को बूथ का नया बीएलओ नियुक्त किया गया. ग्राम केंद्र बालीचौकी के निवर्तमान अध्यक्ष दीपक शर्मा के कार्यकाल की कार्यकर्ताओं ने सराहना भी की. दीपक शर्मा वर्तमान में मंडल कोषाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे हैं.
पढ़ें: तत्तापानी के पास सतलुज नदी में गिरी कार, मां-बेटी की मौत