ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन पर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान, SDM ने की ये अपील

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:36 PM IST

करसोग में त्योहारी सीजन में लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने को लेकर जागरूकता वाहन चलाया जा रहा है. शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सरकारी की एडवाजरी की पालना के बारे में बताया जाएगा.

Karsog Corona Awareness Campaign
Karsog Corona Awareness Campaign

करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग में त्योहारी सीजन में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन पर लाउडस्पीकर लगाया गया है, जिसके माध्यम से भीड़ वाले इलाकों में लोगों को सचेत किया जाएगा.

पहले दिन वाहन को करसोग बाजार सहित सनरली में घुमाया गया. इस दौरान लोगों को मास्क लगाने और आपस दो गज की दूरी बनाए रखने के बारे में संदेश दिया गया है. त्योहारी सीजन में बाजार में खरीदारी करते वक्त लोग उचित दूरी की पालना करते रहें, इसके लिए वाहन दीवाली पर्व तक करसोग के मुख्य बाजारों के चक्कर काटती रहेगी. लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सरकारी की एडवाजरी की पालना के बारे में बताया जाएगा.

बता दें कि त्योहारी सीजन में लोग इन दिनों बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. अभी लोग नवरात्रि पर्व को लेकर बाजार में लोग पहुंच रहे हैं. इसके बाद 25 अक्तूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा. वहीं, अगले महीने के चार नवंबर को करवाचौथ मनाया जाएगा. इसके बाद 14 नवंबर को दीपाली मनाई जाएगी. ऐसे में लोग अब त्योहारी सीजन में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में अब लोगों की भीड़ जुट रही है, ऐसे में अधिक भीड़ जुटने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है.

इसको देखते हुए प्रशासन ने पहल करते हुए जागरूकता फैलाने के लिए एक जागरूकता वाहन लगाने का निर्णय लिया है. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि त्योहारी सीजन में लोगों को जागरूक करने के लिए वाहन चलाया जा रहा है, जिसमें लाउडस्पीकर लगाकर बाजार में वैन घुमाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से बाहर निकलते समय मास्क, समाजिक दूरी व अन्य कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करे.

ये भी पढ़ें- चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जाएगा 6 माह के भीतर ही प्रशिक्षण: मंत्री वीरेंद्र कंवर

ये भी पढ़ें- विपिन सिंह परमार व उनकी पत्नी को IGMC से मिली छुट्टी, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग में त्योहारी सीजन में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन पर लाउडस्पीकर लगाया गया है, जिसके माध्यम से भीड़ वाले इलाकों में लोगों को सचेत किया जाएगा.

पहले दिन वाहन को करसोग बाजार सहित सनरली में घुमाया गया. इस दौरान लोगों को मास्क लगाने और आपस दो गज की दूरी बनाए रखने के बारे में संदेश दिया गया है. त्योहारी सीजन में बाजार में खरीदारी करते वक्त लोग उचित दूरी की पालना करते रहें, इसके लिए वाहन दीवाली पर्व तक करसोग के मुख्य बाजारों के चक्कर काटती रहेगी. लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सरकारी की एडवाजरी की पालना के बारे में बताया जाएगा.

बता दें कि त्योहारी सीजन में लोग इन दिनों बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. अभी लोग नवरात्रि पर्व को लेकर बाजार में लोग पहुंच रहे हैं. इसके बाद 25 अक्तूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा. वहीं, अगले महीने के चार नवंबर को करवाचौथ मनाया जाएगा. इसके बाद 14 नवंबर को दीपाली मनाई जाएगी. ऐसे में लोग अब त्योहारी सीजन में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में अब लोगों की भीड़ जुट रही है, ऐसे में अधिक भीड़ जुटने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बना रहता है.

इसको देखते हुए प्रशासन ने पहल करते हुए जागरूकता फैलाने के लिए एक जागरूकता वाहन लगाने का निर्णय लिया है. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि त्योहारी सीजन में लोगों को जागरूक करने के लिए वाहन चलाया जा रहा है, जिसमें लाउडस्पीकर लगाकर बाजार में वैन घुमाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से बाहर निकलते समय मास्क, समाजिक दूरी व अन्य कोरोना से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करे.

ये भी पढ़ें- चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जाएगा 6 माह के भीतर ही प्रशिक्षण: मंत्री वीरेंद्र कंवर

ये भी पढ़ें- विपिन सिंह परमार व उनकी पत्नी को IGMC से मिली छुट्टी, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.