मंडी: राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज सुंदरनगर में एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नशे के प्रति प्रशिक्षु इंजीनियरों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक के डॉक्टर जावेद ने जागरुकता की बातें बताई.
डॉक्टर जावेद ने बताया कि स्वास्थ्य को जीवन में सर्वोपरि बनाएं और नशा कभी ना अपनाएं. साथ ही इस विषय पर प्रशिक्षु इंजीनियरों को प्रेरित करने व नशे की लत न लगानें का आह्वान किया.
डॉक्टर जावेद ने बताया कि अगर बच्चे विद्यार्थी जीवन में ही नैतिक मूल्यों के प्रति और अनुशासन में रहकर अपने जीवन की दिनचर्या बना ले, तो सफलता अवश्य ही कदम चूमेगी. उन्होंने युवाओं से नशे के प्रति समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए एकजुट होकर आगे आने का भी आह्वान किया.
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिषेक ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसी बीच डॉक्टर जावेद को सम्मानित किया गया.