मंडी: हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा मंडी शहर में चलाई जा रही ई- टैक्सी का ऑटो यूनियन मंडी द्वारा लगातार विरोध (Auto union protest in Mandi) जारी है. सोमवार को ऑटो यूनियन ने मंडी बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया और राइड विद प्राइड ई-टैक्सी को चलने नहीं दिया. प्रदर्शन के दौरान ऑटो यूनियन व एचआरटीसी प्रबंधन में तनातनी का मौहाल पैदा हो गया.
विरोध प्रदर्शन को उग्र होते देख सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और ऑटो यूनियन को शांत (Mandi Auto Union against Taxi) करवाया. ऑटो यूनियन का आरोप है कि शहर में चलाई जा रही राइड विद प्राइड ई- टैक्सी सेवा से उन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और रोजी रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है. ऑटो यूनियन मंडी के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई एचआरटीसी की राइड विद प्राइड-ई टैक्सी से उन्हें कोई आपत्ति (Mandi Auto Union) नहीं है, लेकिन यह गाड़ियां अपनी मनमर्जी और ओवरलोडिंग के साथ चल रही है जिससे ऑटो रिक्शा वालों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक इनका कोई स्थाई समाधान सरकार और प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है तब तक ऑटो यूनियन इन गाड़ियों का शहर में चलने का विरोध करती रहेगी.