सरकाघाट/मंडीः गोपालपुर विकास खंड की 17 पंचायतों में हुए पहले चरण के चुनावों में परिणाम घोषित हो जाने के बाद कई रोचक बातें सामने आ रही हैं. यहां कि झंझैल पंचायत में चाची प्रधान बनी है जबकि भतीजा उप प्रधान जनता चुना गया है.
दोनों ही अपनी पंचायत में प्रबल दावेदार रहे. दोनों नव निर्वाचितों का कहना है कि उनको पता था कि वे ही चुने जाएंगे, लेकिन उन्हें जनता का उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिला है. उन्होंने जनता आभार जताया है. नव निर्वाचितों ने कहा कि दोनों चाची भतीजा एकजुट होकर काम करेंगे और गरीब और पात्र लोगों को सरकार की हर योजना से लाभान्वित करवाया जाएगा.
प्रधान सरीता को मिले 444 वोट
प्रधान चुनी गई सरीता ने 444 वोट हासिल किए हैं और अपने प्रतिद्वंद्वी को 49 वोटों से हराया है. पंचायत में प्रधान पद के लिए कुल 3 ही उम्मीदवार थे. वहीं, उप प्रधान चुने गए कुलदीप को कुल 330 वोट पड़े, जबकि इसके प्रतिद्वंद्वी को मात्र 159 वोट पड़े. उप प्रधान के पद पर कई उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हुई है.
'नए विकास कार्य किए जांएगे शुरू'
बता दें कि प्रधान चुनी गई सरीता के पति पवन कुमार भी पंचायत में प्रधान रह चुके हैं और पंचायत में इनके द्वारा सामाजिक कार्य भी किए जाते रहे हैं. प्रधान सरिता ने कहा कि पंचायत में रुके हुए कार्योंं को गति प्रदान की जाएगी, और नए विकास कार्यों को शुरू किया जाएगा. उन्होंने कि हमारे परिवार से प्रधान और उप प्रधान बनने का फायदा पंचायत के सभी लोगों को होगा.
ये भी पढ़ें- चुनाव लड़ने से चुनाव जीतने-जीताने तक, देवभूमि की महिलाएं हैं अव्वल