मंडी: केंद्रीय आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय आयुष मिशन के माध्यम से एनीमिया की रोकथाम के लिए व्यापक अभियान छेड़ा गया है. इसके तहत पायलट आधार पर मंडी जिला के विकास खण्ड करसोग में एनीमिया रोधी मुहिम चलाई जाएगा. उक्त जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने परियोजना के सफल कार्यान्वयन हेतु गठित समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान दी.
आशुतोष गर्ग ने कहा कि इस मुहिम के तहत करसोग ब्लॉक में जन जागरूकता व स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से व्यक्तियों में खून की कमी व लौह तत्व की जांच की जाएगी. लौह तत्व की कमी को दूर करने के लिए आवश्यक उपचार भी किया जाएगा.
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत हिमाचल के तीन जिला मंडी, शिमला और सोलन के चुनिंदा ब्लॉक में पायलट आधार पर यह अभियान शुरू किया जा रहा है. इनमें जिला मंडी के करसोग, शिमला का ठियोग और सोलन का धर्मपुर ब्लॉक शामिल है. इसके लिए भारत सरकार ने 1.27 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है.
आशुतोष गर्ग ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवक मंडलों, सामाजिक संस्थाओं व सम्बन्धित विभागों से अपील की कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानने के लिए क्लिक करें