ETV Bharat / city

अंशुल मल्होत्रा ने हैंडलूम के क्षेत्र से जुड़े सभी हिमाचलियों को समर्पित किया नारी शक्ति पुरस्कार - Textile Engineer Anshul Malhotra

बीते 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर (international women's day) पूरे देश में 29 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिनमें हिमाचल की बेटी मंडी निवासी अंशुल मल्होत्रा भी शामिल हैं. अंशुल मल्होत्रा को हैंडलूम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व  सैंकड़ों महिलाओं को निशुल्क हैंडलूम की ट्रेनिंग देने पर (Anshul Malhotra got Nari Shakti Award) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

Anshul Malhotra got Nari Shakti Award
टेक्सटाइल इंजीनियर अंशुल मल्होत्रा
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 7:37 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने के उपरांत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बेटी अंशुल मल्होत्रा जब अपने घर पहुंची तो उन्होंने हैंडलूम के क्षेत्र में जुड़े सभी हिमाचल वासियों को अवॉर्ड का श्रेय दिया. अंशुल मल्होत्रा ने कहा कि यह पुरस्कार (Anshul Malhotra got Nari Shakti Award) मेरा नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल वासियों व मंडी वासियों का है और उन सभी महिलाओं का है जो हैंडलूम के क्षेत्र में किसी ना किसी तरह से जुड़े हुए हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बेटी टेक्सटाइल इंजीनियर अंशुल मल्होत्रा को हैंडलूम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व सैंकड़ों महिलाओं को निशुल्क हैंडलूम की ट्रेनिंग देने पर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. अंशुल मल्होत्रा ने हिमाचल की संस्कृति को अपने देश सहित 7 अन्य देशों में पहुंचाया है. अंशुल मल्होत्रा अपने पिता से प्रेरित होकर वर्ष 2005 से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और कई महिलाओं-पुरुषों व बच्चों को निशुल्क हैंडलूम की ट्रेनिंग दे चुकी हैं. अंशुल मल्होत्रा के पिता वर्ष 1996 से मंडी में हैंडलूम का कार्य कर रहे हैं. अंशुल मल्होत्रा हैंडलूम के इस क्षेत्र में डिजाइनिंग का काम कर रही हैं जिसके लिए उन्होंने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग भी की है.

टेक्सटाइल इंजीनियर अंशुल मल्होत्रा नारी शक्ति पुरस्कार.

अंशुल मल्होत्रा ने अपने पिता की बताई गई बात को साझा करते हुए कहा कि जब उन्होंने हैंडलूम और पावर लूम के बारे में पूछा तो पिता ने हैंडलूम को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पावर लूम से वे केवल स्वंय के लिए कमा सकते हैं लेकिन हैंडलूम से वे कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं. अंशुल मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने मंडी में हैंडलूम के दो उद्योग लगाए हैं. जिसमें विभिन्न महिलाओं द्वारा पहाड़ी पट्टू, शॉल, स्टॉल, ट्वीड, टोपी, जुराबे, किनौरी शॉल, अंगूरा शॉल सहित पहाड़ी भेड़, मैरिनो वूल का सामान तैयार किया जा रहा है. इन उद्योगों में हैंडलूम के लिए धागा भी खुद ही तैयार किया जाता है.

Anshul Malhotra got Nari Shakti Award
अंशुल मल्होत्रा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

अंशुल मल्होत्रा ने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल की संस्कृति (culture of himachal) को और आगे तक ले जाने के लिए वह नए-नए डिजाइन पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि शॉल और स्टॉल के साथ हैंडलूम का अन्य सामान भी तैयार किया जाए, यह उनकी प्राथमिकता रहेगी. वहीं, उन्होंने समाज की महिलाओं से अन्य क्षेत्रों में भी हुनर अपनाने की अपील की, ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके.

Anshul Malhotra got Nari Shakti Award
अंशुल मल्होत्रा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

वहीं, इस मौके पर 2012 के शिल्प गुरु पुरस्कार से सम्मानित व अंशुल के पिता ओम प्रकाश मल्होत्रा ने बेटी को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उनकी बेटी को यह सम्मान मिला है, उसी प्रकार अन्य बेटियों को भी यह सम्मान मिले, ताकि प्रेरित होकर समाज में महिलाएं आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को भी आगे आना चाहिए और आने वाले समय में हुनरबाज ही आगे बढ़ सकेंगे. बता दें कि अंशुल मल्होत्रा टेक्सटाइल में हिमाचल स्टेट अवॉर्ड, इंटीरियर लाइफ स्टाइल अवॉर्ड सहित 3 अन्य अवार्ड्स से पहले भी सम्मानित हो चुकी हैं.

Anshul Malhotra got Nari Shakti Award
टेक्सटाइल इंजीनियर अंशुल मल्होत्रा

ये भी पढ़ें : मजह 21 साल की उम्र में बनी थीं भारत की सबसे कम उम्र की BDC चेयरपर्सन

मंडी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार 2021 से सम्मानित होने के उपरांत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बेटी अंशुल मल्होत्रा जब अपने घर पहुंची तो उन्होंने हैंडलूम के क्षेत्र में जुड़े सभी हिमाचल वासियों को अवॉर्ड का श्रेय दिया. अंशुल मल्होत्रा ने कहा कि यह पुरस्कार (Anshul Malhotra got Nari Shakti Award) मेरा नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल वासियों व मंडी वासियों का है और उन सभी महिलाओं का है जो हैंडलूम के क्षेत्र में किसी ना किसी तरह से जुड़े हुए हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बेटी टेक्सटाइल इंजीनियर अंशुल मल्होत्रा को हैंडलूम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व सैंकड़ों महिलाओं को निशुल्क हैंडलूम की ट्रेनिंग देने पर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. अंशुल मल्होत्रा ने हिमाचल की संस्कृति को अपने देश सहित 7 अन्य देशों में पहुंचाया है. अंशुल मल्होत्रा अपने पिता से प्रेरित होकर वर्ष 2005 से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और कई महिलाओं-पुरुषों व बच्चों को निशुल्क हैंडलूम की ट्रेनिंग दे चुकी हैं. अंशुल मल्होत्रा के पिता वर्ष 1996 से मंडी में हैंडलूम का कार्य कर रहे हैं. अंशुल मल्होत्रा हैंडलूम के इस क्षेत्र में डिजाइनिंग का काम कर रही हैं जिसके लिए उन्होंने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग भी की है.

टेक्सटाइल इंजीनियर अंशुल मल्होत्रा नारी शक्ति पुरस्कार.

अंशुल मल्होत्रा ने अपने पिता की बताई गई बात को साझा करते हुए कहा कि जब उन्होंने हैंडलूम और पावर लूम के बारे में पूछा तो पिता ने हैंडलूम को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि पावर लूम से वे केवल स्वंय के लिए कमा सकते हैं लेकिन हैंडलूम से वे कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं. अंशुल मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने मंडी में हैंडलूम के दो उद्योग लगाए हैं. जिसमें विभिन्न महिलाओं द्वारा पहाड़ी पट्टू, शॉल, स्टॉल, ट्वीड, टोपी, जुराबे, किनौरी शॉल, अंगूरा शॉल सहित पहाड़ी भेड़, मैरिनो वूल का सामान तैयार किया जा रहा है. इन उद्योगों में हैंडलूम के लिए धागा भी खुद ही तैयार किया जाता है.

Anshul Malhotra got Nari Shakti Award
अंशुल मल्होत्रा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

अंशुल मल्होत्रा ने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल की संस्कृति (culture of himachal) को और आगे तक ले जाने के लिए वह नए-नए डिजाइन पर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि शॉल और स्टॉल के साथ हैंडलूम का अन्य सामान भी तैयार किया जाए, यह उनकी प्राथमिकता रहेगी. वहीं, उन्होंने समाज की महिलाओं से अन्य क्षेत्रों में भी हुनर अपनाने की अपील की, ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके.

Anshul Malhotra got Nari Shakti Award
अंशुल मल्होत्रा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

वहीं, इस मौके पर 2012 के शिल्प गुरु पुरस्कार से सम्मानित व अंशुल के पिता ओम प्रकाश मल्होत्रा ने बेटी को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उनकी बेटी को यह सम्मान मिला है, उसी प्रकार अन्य बेटियों को भी यह सम्मान मिले, ताकि प्रेरित होकर समाज में महिलाएं आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को भी आगे आना चाहिए और आने वाले समय में हुनरबाज ही आगे बढ़ सकेंगे. बता दें कि अंशुल मल्होत्रा टेक्सटाइल में हिमाचल स्टेट अवॉर्ड, इंटीरियर लाइफ स्टाइल अवॉर्ड सहित 3 अन्य अवार्ड्स से पहले भी सम्मानित हो चुकी हैं.

Anshul Malhotra got Nari Shakti Award
टेक्सटाइल इंजीनियर अंशुल मल्होत्रा

ये भी पढ़ें : मजह 21 साल की उम्र में बनी थीं भारत की सबसे कम उम्र की BDC चेयरपर्सन

Last Updated : Mar 13, 2022, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.