मंडी: इस बार हुई बर्फबारी ने बिजली बोर्ड की कमर तोड़ दी है. बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर बिजली सेवा प्रभावित हुई हैं. बिजली सेवा प्रभावित होने से बिजली बोर्ड को भारी नुकसान हुआ है.
बर्फबारी से बिजली सेवा प्रभावित होने पर ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि सूबे में ऊर्जा के स्त्रोत हैं, लेकिन परिस्थितियां कुछ अलग हैं. ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद बिजली की परेशानी हो जाती है. इस बार बर्फबारी से भारी नुकसान हुआ है. भारी बर्फ के बीच बोर्ड के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर जनता को बिजली मुहैया करवाई है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस बार प्राकृतिक रूप से अधिक परेशानी हुई है. अप्रत्याशित बर्फबारी ने भारी परेशानियां पैदा की हैं. इससे बिजली की तारों और खंभों को भारी नुकसान हुआ है. इन कठिन परिस्थितियों में भी जनता को बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए कर्मचारी 5 से 10 फिट बर्फ में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.