मंडीः जिला में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पहली पंक्ति में खड़े होकर लड़ने वाले योद्धाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण स्थान है. इसी के चलते सभी कोरोना वॉरियर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस पर सांकेतिक तौर पर लगभग हर विभाग से एक या दो कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए थे. इसी कड़ी में जिला भर में कोरोना महामारी की रोकथाम व बचाव में सीधे तौर पर जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.
महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा का कहना है कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने सरहानीय काम किया है.
तेगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 63 हजार से ज्यादा लाभार्थी बच्चों और माताओं को पोषाहार दिया गया. जहां लोग आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं आ सके, उन्हें घरद्वार पर पोषाहार पहुंचाया गया.
इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लेकर 1.17 लाख से ज्यादा फेस मास्क बनाए गए और उन्हें गांवों में वितरित किया.आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना को लेकर एक्टिव केस फाइंडिग अभियान में भी अग्रणी भूमिका निभाई है. प्रदेश सरकार के 'निगाह' कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ा योगदान दिया है.
उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से मंडी जिला लौटे करीब साढ़े 11 हजार व्यक्तियों से संपर्क कर उन्हें क्वारंटाइन नियमों से अवगत करवाया. ऐसे लोगों के घर पहुंचने से पहले उनके परिवारों को होम क्वारंटाइन को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में शिक्षित किया गया.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के काम की सराहना करते हुए पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विशेष तौर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया था.
साथ ही उनके अच्छे काम की सरहाना की मुख्यमंत्री से मिली सराहना और प्रोत्साहन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हुआ है और उन्हें बेहतर काम करने की प्रेरणा मिली है.
इस दौरान उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना के खतरे में जोखिम उठा कर जो लोग दिन रात अपना दायित्व निभा रहे हैं, जिला प्रशासन ऐसे हर कोरोना वॉरियर का आभारी है. इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा है.
गौर रहें कि बात चाहे एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान की हो, फेस मास्क बना कर बांटने की या सरकार के 'निगाह' कार्यक्रम की इनके सफल कार्यान्वयन में जिला की सभी 3004 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही है.