सुंदरनगरः विश्व एक तरफ कोरोना महामारी से जूझ रहा है. तो दूसरी तरफ नशा करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही दो मामले शुक्रवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में देखने को मिले.
सुंदरनगर में नशा करने वाले दो युवकों को चरस न मिलने होने के कारण कर्फ्यू के दौरान प्राकृतिक रूप से उगी हुई भांग की पत्तियों को लिफाफों में डालकर ले जाते हुए देखा गया. मामला सुंदरनगर बस स्टैंड के समीप का है, जहां दो युवक पुलिस की परवाह किए बिना ही कर्फ्यू के दौरान आकर भांग उखाड़कर अपने साथ लाए हुए दो लिफाफों में भरकर ले गए.
वहीं, एक अन्य मामले में बीएसएल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनोटू नाकाबंदी पर एक व्यक्ति को कर्फ्यू में ढील के दौरान शराब के नशे में धुत हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों ने घर में बनी देसी शराब का सेवन किया था. इस पर बीएसएल पुलिस थाना ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 114 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.मामले की पुष्टि बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने की है.