मंडी: केंद्र सरकार की ओर से सेना में अग्निपथ योजना शुरू करने की घोषणा की गई है, लेकिन घोषणा के बाद से ही इसके विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. इस योजना के विरोध में गुरूवार को मंडी जिला मुख्यालय में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया. विरोध रैली के बीच कांग्रेस के कुछ नेता पहुंचे तो युवाओं ने उनका भी विरोध कर दिया.
हुआ यूं कि जिला मुख्यालय मंडी में जैसे ही कांग्रेस कमेटी मीडिया व सोशल मीडिया समिति प्रदेश अध्यक्ष आश्रय शर्मा कुछ कार्यकर्ताओं को लेकर विरोध रैली में पहुंचे तो युवाओं ने उन्हें देखते ही जमकर नारेबाजी शुरू कर डाली. इस दौरान युवाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि राजनीति नहीं चलेगी. युवाओं ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस वाले यह अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए अपने स्वार्थ के लिए कुछ मिनटों के लिए अपने चेहरे दिखाने यहां पहुंचे हुए हैं. ऐसे में आश्रय ने माहौल देखते ही वहां से जाना ही उचित समझा.
बता दें कि पूरे देश में युवाओं द्वारा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme protest in mandi) का विरोध किया जा रहा है. युवाओं द्वारा किया जा रहा केंद्र सरकार का विरोध के बीच कांग्रेस अपनी राजनीतिक लाभ तलशाते हुए युवाओं की भीड़ में पहुंचे, लेकिन आश्रय शर्मा व उनके सहयोगियों को यह सब भारी पड़ गया.
ये भी पढे़ं- 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, ट्रेनें जलाईं, पटरियां उखाड़ीं, भाजपा दफ्तर फूंका